Delhi: ठगी के कई मामले आपने सुने होंगे पर हम आपको एक ऐसा मामला बता रहे हैं जिसे जानकर आप बेहद हैरान हो जाएंगे. दिल्ली पुलिस ने एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार कर लिया है जो देश के अलग-अलग शहरों के एयरपोर्ट पर पैसेंजर्स के साथ ठगी की वारदात को अंजाम देता था.
पुलिस के मुताबिक, दिनेश कुमार नाम का शख्स स्टूडेंट बनकर फ्लाइट छूट जाने का बहाना बनाता था और पैसेंजर्स से अपनी झूठी परेशानी का रोना गाकर पैसे उधार ले लेता था. जानकारी के मुताबिक दिनेश अबतक 100 से ज्यादा पैसेंजर्स से पैसे ठग चुका है. पुलिस ने बताया कि आरोपी पहले किसी एयरपोर्ट पर पहुंचता था और उसके बाद अपना टारगेट पैसेंजर चुनकर उसके सामने फ्लाइट छूट जाने का रोना गाता था. पैसेंजर को अपने बेहकावे में लेकर उनसे पैसे लेकर बाद में लौटाने की बात करता था लेकिन उसने आजतक किसी को पैसे नहीं लौटाए.