कोरोना की चपेट में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, ट्वीट कर कहा- लक्षण हल्के

उन्होंने अपने संपर्क में आए लोगों से टेस्ट कराने और क्वारैंटाइन होने की अपील की।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए हैं। उन्होंने सोमवार को ट्वीट कर खुद यह जानकारी दी। रक्षा मंत्री ने बताया कि उन्हें कोरोना के हल्के लक्षण हैं और फिलहाल वे घर पर ही क्वारैंटाइन हो गए हैं। उन्होंने अपने संपर्क में आए लोगों से टेस्ट कराने और क्वारैंटाइन होने की अपील की।

राजनाथ सिंह ने इसी साल मार्च में कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगवाई थी। राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर कहा था, ''बस हो गया। आरआर अस्पताल में आज कोरोना वैक्सीन की पहली डोज मुझे लगाई गई। इस ड्राइव द्वारा देश को कोविड-19 मुक्त बनाने के भारत के संकल्प को मजबूत किया गया है। वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित और परेशानी मुक्त है।''

गौरतलब है कि जब रक्षा मंत्री ने टीके की डोज ली थी, तब केंद्र सरकार कोविशील्ड और कोवाक्सिन दोनों ही वैक्सीन की डोज 28 से 42 दिन के अंतराल पर दे रही थी। ऐसे में माना जा सकता है कि राजनाथ को कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज अप्रैल में मिली होगी। इस लिहाज से वे कोरोना टीकाकरण पूरा कराने के लगभग नौ महीने बाद फिर से संक्रमित हो गए हैं।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने