ब्रेकअप के ये 5 फायदे जानकर हैरान हो जायेंगे आप

ब्रेकअप जिंदगी के बुरे अनुभवों में से एक होता है लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि इसके कुछ फायदे भी हैं. ब्रेकअप के ये फायदे आपकी जिंदगी बदल सकते हैं.

ब्रेकअप (Breakup) के बाद अक्सर लोग उदास रहने लगते हैं. उन्हें लगता है कि उनके अंदर ही कोई कमी है जिस वजह से उनका रिश्ता टूट गया. कुछ लोग तो ब्रेकअप के बाद डिप्रेशन (Depression) में भी चले जाते हैं. इसमें कोई दो राय नहीं कि ब्रेकअप जिंदगी के बहुत बुरे अनुभवों में से एक है लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसके कुछ फायदे भी हैं. अगर आप भी ब्रेकअप के दर्द से जूझ रहे हैं तो अब आपके दिल को कुछ राहत मिल सकती है. हम यहां ब्रेकअप के कुछ ऐसे फायदों के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे जानने के बाद आपकी जिंदगी पहले से भी बेहतरीन हो सकती है.

लोगों की पहचान करना- ब्रेकअप के बाद लोगों को लेकर समझ आ जाती है. आप आसानी से लोगों की पहचान करने लगते हैं. अपने पिछले एक्सपीरियंस (Experience) के आधार पर ये अंदाजा लगा सकते हैं कि सामने वाले व्यक्ति की क्या मंशा है. अब लोग आपकी मासूमियत का आसानी से फायदा नहीं उठा सकते. आप समझ जाते हैं कि किस इंसान को समय देना है और किसे नहीं.

खुद की अहमियत समझना- ब्रेकअप की शुरुआत में आपने खुद को कितना ही क्यों न कोसा हो लेकिन धीरे-धीरे आपको खुद की अहमियत पता चलने लगती है. आपको एहसास होता है कि लोग आपको बहुत पसंद करते हैं और अपनी वेल्यू (Value) समझ जाते हैं. कुल मिलाकर आप खुद से प्यार करना सीख जाते हैं. ये अनुभव आपको किसी और चीज से आसानी से नहीं मिलता.

सबक सिखाने की कला- ब्रेकअप के बाद अक्सर लोग जैसे के साथ तैसा का मंत्र अपनाने लगते हैं. पिछले रिश्ते में आपने कई खामियों को नजरअंदाज किया था. नापसंद की चीजों पर भी आप रिएक्ट नहीं कर पाते थे लेकिन अब आपके साथ ऐसा नहीं होगा. अब दूसरों की हरकतें समझ कर उन्हें उनकी भाषा में ही जवाब दे सकते हैं.

पहले से ज्यादा खूबसूरत और फिट दिखना- ब्रेकअप के बाद खूबसूरती, फिटनेस (Fitness) और स्टाइलिश (Stylish) दिखने की अहमियत बढ़ जाती है. ब्रेकअप के बाद भी मामला खत्म नहीं होता है बल्कि आपके पास ऑप्शन (Options) और बढ़ जाते हैं.

कॉन्फिडेंस बढ़ जाता है- ब्रेकअप के बाद आप खुल कर जीना सीख जाते हैं. जिंदगी के फैसले अपने हिसाब से लेते हैं. लोगों का अटेंशन (Attention) पाकर आपको अच्छा लगता है और खुद का कॉन्फिडेंस (Confidence) बढ़ जाता है. अब आप जिंदगी को अपने हिसाब से जीते हैं. आपको दूसरों की राय की जरूरत नहीं पड़ती है और आप खुद से ही खुश रहना सीख जाते हैं.

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने