बड़े काम की चीज है हरा धनिया, अगर आप भी करते हैं खाने में इस्तेमाल तो पहले जान लें ये फायदे



सर्दियों के मौसम में बिना हरा धनिया डाले कोई भी सब्जी अच्छी नहीं लगती. सर्दियों के मौमस में हरे धनिए की बाजार में भरमार होती है. यही नहीं सर्दियों के अलावा भी अब सभी मौसम में हरा धनिया मिल जाता है लेकिन इस मौसम में इसकी उपलब्धता आसानी से हो जाती है. धनिया के बीज हों या पाउडर या फिर पत्तियां. इन सबका इस्तेमाल किचन में रोजाना किया जाता है. आज हम आपको हरे धनिए से होने वाले फायदों के बारे में बताने जा रहे हैं. जिनके बारे में आज आजतक नहीं जान पाए होंगे. बता दें कि हरा धनिया सेहत के लिए भी काफी फायदेमंद होता है. इसको डाइट में शामिल करने से शरीर को एक नहीं बल्कि कई सारे फायदे मिलते हैं.

हरा धनिया खाने से होते हैं ये अचूक फायदे

हरा धनिया खाने से बढ़ती आंखों की रोशनी

बता दें कि हरा धनिया आंखों की रोशनी को बढ़ाने में काफी मदद करता है. दरअसल, हरे धनिए में विटामिन ए भरपूर मात्रा में पाया जाता है. इसको लगातार डाइट में शामिल करने से आई साइट (Eye sight) अच्छी होती है और आंखों में दर्द की दिक्कत भी दूर होती है.

शरीर को देता है पोषण



इसके साथ ही हरा धनिया शरीर को पोषण देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. दरअसल, हरे धनिये की पत्तियों में मैग्नीशियम, कैल्शियम, विटामिन ए, विटामिन सी और पोटैशियम जैसे कई पोषक तत्व होते हैं, जो सेहत के लिए काफी फायदेमंद होते हैं.

हरे धनिए में पाए जाते हैं इम्यूनिटी बढ़ाने के गुण

इनके अलावा हरा धनिया खाने से इम्यून सिस्टम भी मजबूत होता है. जिसमें इम्यूनिटी बढ़ाने के गुण पाए जाते हैं. इम्यूनिटी को स्ट्रांग करने में हरा धनिया अहम रोल निभाता है हरे धनिया में विटामिन सी पाया जाता है, जो आपको किसी भी तरह के वायरस से बचाने में मददगार बनता है.

पाचन क्रिया को करता है दुरुस्त

यही नहीं हरा धनिया खाने से पाचन क्रिया ठीक होती है. हरा धनिया डाइजेशन को बेहतर बनाने में काफी मदद करता है. इसको रोजाना डाइट में शामिल करने से पाचन तंत्र सही तरह से काम करता है और गैस, कब्ज और अपच जैसी दिक्कतों से राहत मिलती है.

हरा धनिया खाने से ब्लड शुगर लेवल होता है कंट्रोल

इसके अलावा हरे धनिए का सेवन ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल करने में भी मदद करता है. इसको खाने से डायबिटीज होने का खतरा तो कम होता ही है. साथ ही ये डायबिटीज के पेशेंट को भी किसी तरह का नुकसान नहीं करता है. हरे धनिए के ये गुण जानने के बाद आप इसे सब्जी में स्वाद बढ़ाने के लिए ही नहीं इसे स्वास्थ्य को ठीक करने के लिए भी खाना शुरु कर देंगे.

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने