शराब तस्करी के प्रकरण में विगत 2 माह से फरार 7 हजार रूपये का उद्घोषित इनामी आरोपी पकड़ा गया




सच की दुनिया : थाना प्रभारी ग्वारीघाट श्रीमति भूमेश्वरी चौहान ने बताया कि दिनंाक 25-10-21 की रात में क्राईम ब्रांच को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक सफेद रंग की बिना नम्बर की एक्सिस  गाड़ी में एक 17 वर्षिय किशोर अपने साथी आशीष के साथ गाड़ी के पायदान मे एक बोरा में भारी मात्रा में कच्ची शराब लेकर भटोली तरफ आ रहा है जो बागड़ा दफाई होकर जायेगा। सूचना पर थाना ग्वारीघाट एवं क्राईम ब्रांच की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गयी, बागड़ा दफाई पोलीपाथर में थोड़ी देर बाद एक सफेद रंग की एक्सिस गाड़ी पर 2 लड़के आते दिखे जिन्हंेे रूकने  का इशारा किया गाड़ी में पीछे बैठने वाला व्यक्ति वाहन से कूदकर भाग गया एक्सिस गाड़ी चालक से नाम पता पूछने पर स्वयं को 17 वर्ष 9 माह का होना बताते हुये भागने वाले साथी का नाम आशीष बताया। एक्सिस गाड़ी के पायदान पर एक बोरा रखा मिला जिसे खोलकर चैक करने पर 59 प्लास्टिक की पन्नियों में  59 लीटर कच्ची शराब भरी पाई गयी, उक्त शराब के संबंध में  पूछताछ करने पर अपने साथी आशीष के साथ ग्राम खिरहनी से शराब लाना एवं शराब किससे ली नाम नहीं जानता है बताते हुये अपने बुआ के लड़के तुषार बेन के कहने पर शराब लाकर तुषार बेन को देने जाना बताया । अपचारी बालक के कब्जे से 59 लीटर कच्ची शराब एवं शराब परिवहन में प्रयुक्त बिना नम्बर की एक्सिस गाड़ी जप्त करते हुये तीनेां के विरूद्ध धारा 34(2), 42 आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये आरोपी आशीष एवं तुषार बेन की तलाश पतासाजी की जा रही थी।

              आरोपी तुषार बेन घटना दिनॉक से ही फरार था जिसके पकडे ने जाने पर फरार आरोपी तुषार बेन की गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) द्वारा 7 हजार रूपये का ईनाम उद्घोषित किया गया था।

                     विश्वसनीय मुखबिर की सूचना पर आज दिनॉक 2-1-22 को फरार आरोपी तुषार बेन उम्र 19 वर्ष निवासी बेन मोहल्ला रामपुर  गोरखपुर को   क्राईम ब्रांच के सहायक उप निरीक्षक रामसनेही शर्मा, प्रधान आरक्षक अजीत पटेल, हरशंकर गुप्ता, अरविंद श्रीवास्तव आरक्षक राजेश केवट की टीम के द्वारा घेराबंदी कर पकड़कर थाना ग्वारीघाट के सुपुर्द किया गया है। थाना ग्वारीघाट पुलिस के द्वारा प्रकरण में आरोपी की विधिवत गिरफ्तारी की जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने