राहगीरों के झपट्‌टा मारकर मोबाइल छीनने व चुराकर भागने वाले दो लुटेरे गिरफ्तार

 


क्राईम ब्रांच व थाना ओमती की संयुक्त कार्यवाही

बात करते समय हाथ से मोबाईल छीनने वाले एक्सिस सवार दोनों लुटेरे गिरफ्तार

छीने हुये 6 मोबाईल कीमती लगभग 1 लाख रूपये के एवं घटना में प्रयुक्त एक्सिस जप्त

 गिरफ्तार आरोपी का नाम पता -

1- छोटू उर्फ लोटा उर्फ सलामुद्दीन अंसारी निवासी ठाकुर आटा चक्की के पास थाना हनुमानताल

2-  17 वर्षिय किशोर निवासी  गाजी नगर


  ✴ जप्ती- छीने हुये 6 मोबाईल कीमती लगभग 1 लाख रूपये के एवं घटना मे प्रयुक्त एक्सिस वाहन जप्त।


 सच की दुनिया :पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) द्वारा लूट, नकबजनी, वाहन चोरी की घटनाओ पर अंकुश लगाने हेतु जेल से रिहा हुये सम्पत्ति सम्बंधी अपराधियों एवं पूर्व में पकडे गए संपत्ति संबंधी अपराधियों से सघन पूछताछ एवं उनकी गुजर बसर की जांच तथा घटित हुई चोरी एवं नकबजनी में आरोपियों की पतासाजी करते हुए चोरी गए मशरूका की बरामदगी हेतु समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों  को आदेषित किया गया है।  

                 आदेश के पालन मे अति. पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री रोहित काशवानी (भा.पु.से), एवं अति. पुलिस अधीक्षक (अपराध) श्री गोपाल प्रसाद खाण्डेल, तथा नगर पुलिस अधीक्षक ओमती श्री आर.डी. भारद्वाज के मार्ग निर्देशन मे थाना प्रभारी ओमती श्री एस.पी.एस. बघेल के नेतृत्व मे गठित क्राईम ब्राचं एवं थाना ओमती की टीम के द्वारा 2 मोबाईल छीनने वालो को गिरफ्तार करते हुये छीने हुये 6 मोबाईल कीमती लगभग 1 लाख रूपये के जप्त करने में सफलता प्राप्त हुई है।

               दिनॉक 2-1-22  को  थाना ओमती अंतर्गत बराट रोड में वाहन चैकिंग के दौरान चैकिंग में लगे क्राईम ब्रांच एवं थाना ओमती पुलिस के द्वारा एक 18 वर्षिय युवक एवं 17 वर्षिय किशोर को जो एक्सिस में सवार थे, वाहन को न रोककर भागने का प्रयास किये जिन्हें घेराबंदी कर पकडा गया, नाम पता पूछने पर 18 वर्षिय युवक ने अपना नाम छोटू उर्फ लोटा उर्फ सलामुद्दीन अंसारी निवासी ठाकुर आटा चक्की के पास थाना हनुमानताल का रहने वाला एवं 17 वर्षिय किशोर ने गाजी नगर का रहने वाला बताया। पूर्व में मोबाईल छीनने की हुई घटनाओं में मिले सीसीटीव्ही फुटेज से दोनो का हुलिया काफी मिल रहा था, दोनों संदिग्धों को थाना ओमती लाया गया एवं सघन पूछताछ की गयी तो मोबाईल पर बात कर रहे व्यक्तियों के हाथ से थाना ओमती अंतर्गत 2, थाना मदनमहल अंतर्गत 2, थाना बेलबाग अंतर्गत 1 एवं थाना घमापुर अंतर्गत 1 मोबाईल छीनना स्वीकार किये। आरोपियों की निशादेही पर छीने हुये 6 मोबाईल कीमती लगभग 1 लाख रूपये के एवं घटना में प्रयुक्त एक्सिस एमपी 20 एसजैड 4419 जप्त करते हुये दोनों को थाना ओमती, बेलबाग, मदनमहल, घमापुर में पंजीबद्ध प्रकरण में विधिवत गिरफ्तार कर मान्नीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।


        पकडे गये उपरोक्त लुटेरो ने 1- थाना ओमती अंतर्गत दिनॉक 28-12-21 की रात्रि में समदडिया होटल के पास राहुल चौबे उम्र 31 वर्ष  निवासी कमला नेहरू कालोनी थाना बाणगंगा जिला इंदौर से एप्पल कम्पनी का मोबाईल छीना था ।

2-थाना ओमती अंतर्गत दिनॉक 28-12-21 की रात्रि में भरतीपुर में शंकर जी के मंदिर के पास दीपक दुसिया उम्र 17 वर्ष निवासी भरतीपुर से ओप्पो कम्पनी का मोबाईल छीना था।

3- थाना मदनमहल अंतर्गत दिनॉक 28-12-21 को रात्रि में अंडर ब्रिज के पास कु. रश्मि तिवारी उम्र 26 वर्ष निवासी शहडोल हाल निवासी आमनपुर मदनमहल से वीवो कम्पनी का मोबाईल छीना था।

4- थाना बेलबाग अंतर्गत दिनॉक 28-12-21 को  लकडंगंज मस्जिद के पास भरत कुमार पाठक उम्र 39 वर्ष निवासी बाई का बगीचा से सैमसंग कम्पनी का मोबाईल छीना था।

,5- थाना घमापुर अंतर्गत दिनंाक 28-12-21 की रात में भारत सेवक समाज रामनारायण टण्डन कन्या शाला के सामने सतीष रजक उम्र 23 वर्ष निवासी चांदमारी खेरमाई मंदिर के पास घमापुर से वीवो कम्पनी का मोबाईल छीना था।

6- थाना मदनमहल अंतर्गत मदनमहल चौक के पास से एक मोबाईल छीनना स्वीकार किया उक्त मोबाईल के धारक के सम्बंध में पतासाजी की जा रही है।


 उल्लेखनीय भूमिका - मोबाईल छीनने वाले लुटेरों को गिरफ्तार कर छीने हुये मोबाईल जप्त करने में थाना प्रभारी ओमती श्री एस.पी.एस. बघेल, उप निरीक्षक अनिल मिश्रा, उप निरीक्षक शिवकुमार रजक, प्रधान आरक्षक सुमन पाण्डे, आरक्षक ओमनाथ, राजेन्द्र एवं क्राईम ब्रांच के सहायक उप निरीक्षक मुदुलेश शर्मा, प्रधान आरक्षक शेष नारायण, रामसहाय, मानस उपाध्याय, आरक्षक अनूप सिंह तथा सायबर सेल के आरक्षक अमित पटेल, नितिन जोशी की सराहनीय भूमिका रही ।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने