हिस्ट्रीशीटर रज्जाक के रिश्तेदारों ने फर्जी दस्तावेज पर ली स्कूल की मान्यता



जबलपुर। हथियारों का जखीरा रखने वाले हिस्ट्रीशीटर अब्दुल रज्जाक पर स्कूल की मान्यता में फर्जीवाड़ा करने का मामला उजागर हुआ है। इस काम में उसके अलावा रिश्तेदार भी शामिल है। जिन्होंने फर्जी दस्तावेज लगाकर स्कूल की मान्यता ली। इस मामले में शिक्षा विभाग की शिकायत पर लार्डगंज पुलिस ने मामला दर्ज किया है।



सोसायटी कर रही थी संचालित : मामला नया मोहल्ला में संचालित लिटिल चैंप्स स्कूल की मान्यता से जुड़ा है। पुलिस की जांच में यह बात सामने आई कि आरोपितों ने धोखे से दस्तावेज तैयार किए हैं। जांच के बाद पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है। ओमती पुलिस ने बताया कि नया मोहल्ला स्थित लिटिल चैंप्स स्कूल सोसायटी द्वारा संचालित किया जा रहा था। विकासखंड स्त्रोत समन्वयक के पास स्कूल को बंद करने के लिए आवेदन मिला। बीआरसी कार्यालय से जब इसके मान्यता से जुड़ी जांच की गई तो पता चला कि स्कूल का संचालन अब्दुल वहीद एजुेशन एवं वेलफेयर सोसायटी द्वारा किया जा रहा है। मान्यता के लिए दस्तावेज में 12 सदस्य बताए गए। इसमें सोसायटी के अध्यक्ष मोहम्मद अब्बास, उपाध्यक्ष आनंद शर्मा, सचिव मोहम्मद रियाज, संयुक्त सचिव सतीशवर चंचल, कोषाध्यक्ष मोहम्मद शहाबुद्दीन, सदस्य दीपक पोरे और मोहम कोषाध्यक्ष कोषाध्यक्ष अब्दुल रज्जाक, मोहम्मद महमूद, अब्दुल खलीक शशिकांत झारिया जितेश कुंदनानी और मोहम्मद सफीउद्दीन थे जबकि सहायक रजिस्ट्रार फर्म एंड सोसायटी के कार्यालय में सात सदस्यीय सोसायटी की जानकारी मिली। जिसके बाद पता चला कि सदस्यों ने फर्जी दस्तावेज का उपयोग किया। जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा मामले की शिकायत पुलिस से की गई। जांच के बाद पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने