नए साल के पहले ही दिन एलपीजी (LPG) उपभोक्ताओं के लिए खुशखबरी आई है. महंगाई की मार झेल रहे लोगों के लिए एलपीजी सिलेंडर (LPG Cylinder) की कीमतों में कटौती की खबर साल के पहले दिन बड़ी खुशखबरी लेकर आई है. तेल कंपनियों ने शनिवार को तुरंत प्रभाव से एलपीजी के दामों (LPG Prices) में कटौती की घोषणा की है. एलपीजी सिलेंडर की कीमत में कंपनियों ने 102.50 रुपये की कटौती की है. तेल कंपनियों ने 19 किलो के कॉमर्शियल सिलेंडर (Commercial Cylinder) की कीमतों में यह कटौती की है. नई कीमतें दिल्ली में तुरंत प्रभाव से लागू हो गई हैं.कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में 102.50 रुपये की इस कटौती से रेस्त्रां, होटल, ढाबों, खाने-पीने की दुकान और चाय की दुकानें चलाने वालों को राहत मिलेगी. ज्ञात हो कि इससे पहले 1 दिसंबर को 19 किलो के कॉमर्शियल एलपीजी सीलेंजर की कीमतों में 100 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी. ताजा कटौती से पहले उपभोक्ताओं को 19 किलो के सिलेंडर के लिए 2101 रुपये का भुगतान करना पड़ रहा था. इससे ज्यादा कीमत साल 2012-13 में थी जब एक सिलेंडर के लिए उपभोक्ताओं को 2200 रुपये चुकाने पड़ते थे.
ताजा कटौती के बाद 19 किलो के एक सिलेंडर की कीमतें कम होकर 1998.50 रुपये हो गई है. हालांकि, घरेलू उपभोक्ताओं के लिए एलपीजी के दामों में कोई कमी नहीं हुई है. इसमें 14.2 किलो, 5 किलो, 10 किलो और 5 किलो के कंपोजिट सिलेंडर भी शामिल हैं. यानी यह खुशखबरी घरेलू उपभोक्ताओं के लिए नहीं है.
1 नवंबर को भी 19 किलो के सिलेंडर के दामों में 266 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी. बता दें कि एलपीजी सिलेंडर के दामों को हर माह की 1 तारीख को संशोधित किया जाता है.