Jabalpur BMO जोया खान के डांस का विडियो वायरल, स्वास्थ्य विभाग में मच गया हंगामा

मध्य प्रदेश के जबलपुर की जबलपुर के एक ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर के डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है। वीडियो में BMO जोया खान पति इमरान खान के साथ डांस करते दिखाई दे रही हैं। वीडियो सामने के बाद स्वास्थ्य महकमे में हंगामा मच गया है।

पति के साथ किया डांस
शहपुरा तहसील स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पिछले दिनों एक पार्टी का आयोजन किया गया। इसमें गीत-संगीत का कार्यक्रम रखा गया था। पार्टी में अस्पताल का अधिकांश स्टाफ शामिल था। पार्टी के दौरान स्टाफ डांस करने लगा और ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर जोया खान को भी डांस के लिए बुला लिया। जोया खान अपने पति के साथ एक गाने पर डांस करने लगी थी।

26 जनवरी के दिन का है वीडियो
वीडियो 26 जनवरी के दिन का बताया जा रहा है। विडियो वायरल होने के बाद तरह-तरह की चर्चा चल रही है। कुछ लोगों का कहना है कि एक तरफ हॉस्पिटल में मरीज भर्ती थे, दूसरी तरफ बीएमओ अस्पताल को डांस फ्लोर बनाकर अपने पति के साथ डांस कर रही थीं। हालांकि अंदरूनी सूत्रों का कहना है कि जिस समय ये पार्टी चल रही थी अस्पताल में कोई भी मरीज भर्ती नहीं था।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने