पिस्टल खोंसे खड़ा युवक पुलिस गिरफ्त में, देशी 1 पिस्टल एवं 1 कारतूस जप्त




सच की दुनिया :थाना प्रभारी मझोली श्री सजन सिंह ने बताया कि आज दिनॉक 6-1-22 को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि भटरिया मोहल्ला मछली मार्केट मझोली में पानी की टंकी के पास एक युवक पिस्टल खोंसे घूम रहा है। सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश देते हुये मुखबिर के बताये हुलिये के युवक को घेराबंदी कर पकडा जिसने पूछताछ पर अपना नाम सुनील बर्मन पिता बिहारी बर्मन उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम काकरखेडा कटंगी बताया जो तलाशी लेने पर कमर में बायी तरफ 1 देशी पिस्टल खोंसे एवं पैेंट की दाहिने जेब मे एक जिंदा करतूस रखे मिला जिसे जप्त करते हुये धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर प्रकरण विवेचना में लिया गया।

                    सुनील बर्मन सैंटिंग/लोहा बांधने का काम करता है, उक्त पिस्टल एवं कारतूस कहॉ से और कैसे प्राप्त किया के सम्बंध में पूछताछ जारी है।

 उल्लेखनीय भूमिका - आरोपी को अवैध शस्त्र के साथ रंगे हाथ पकडने में सहायक उप निरीक्षक रामसनेही पटेल आरक्षक सुमित, अनुज कसाना, की सराहनीय भूमिका रही।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने