सच की दुनिया : थाना प्रभारी मदनमहल श्री नीरज वर्मा ने बताया कि आज दिनॉक 5-12-21 को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली की लिंक रोड में बने एक कमरे से दिन्नू उर्फ दिनेश तिवारी अवैध रूप से घरेलू गैस सिलेन्डर से पंप एवं रैगुलेटर के माध्यम से इलेक्ट्रानिक तराजू में तौलकर आटो मे गैस रिफ्यूलिंग कर अवैध लाभ अर्जित कर रहा है सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी पुलिस को आता देखा एक आटो चालक अपना आटो लेकर एवं पास में ही खड़ा एक व्यक्ति भाग गया, गैस भर रहे युवक को पकड़ा गया जिसने पूछताछ पर अपना नाम जानू नामदेव उम्र 22 वर्ष निवासी गढा बजरिया थाना गढा बताते हुये भागने वाले व्यक्ति का नाम दिन्नू उर्फ दिनेश तिवारी बताया । मौके से 6 गैस सिलेण्डर एचपी कम्पनी के , एक इलेक्ट्रानिक तौल कांटा, एक मोटर पंप, पाईप रैगुलेटर लगा हुआ जप्त करते हुये आरोपी द्वारा अवैध रूप से घरेलू गैस सिलेन्डर से गैस निकालकर वाहनो मे भरने के उद्देश्य से रखकर अवैध लाभ अर्जित करने एवं रिहायशी इलाके मे एल.पी.जी. सिलेण्डर ज्वलनशील पदार्थ रखकर अवैध रुप से गैस भरकर उपेक्षापूर्ण कार्य करके मानव जीवन संकटापन्न या क्षति होने की पूर्ण संभावना होने से धारा 285, 109 भादवि एवं 3/7 आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 के तहत कार्यवाही करते हुये फरार दिन्नू उर्फ दिनेश तिवारी की गिरफ्तारी के प्रयास जारी है।
उल्लेखनीय भूमिका - अवैध रूप से गैस सिलेण्डर से आटो में गैस भर रहे आरोपी को पकडने में सहायक उप निरीक्षक के.पी. झारिया, आरक्षक राजेश अग्निहोत्री, आकाश कुशवाहा, खिलेश्वर महिला आरक्षक मनीषा डेहरिया, शिल्पी सिंह की सराहनीय भूमिका।