सच की दुनिया: पुलिस कन्ट्रोलरूम जबलपुर में पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा द्वारा अपराध समीक्षा बैठक ली गयी। बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रोहित काशवानी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोपाल प्रसाद खाण्डेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय कुमार अग्रवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवेश सिंह बघेल तथा जिले में पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारी एवं समस्त थाना प्रभारी शहर उपस्थित थे। इस दौरान पुलिस कप्तान ने आम नागरिकों से सोशल मीडिया से सतर्क रहने की अपील की है। यदि आपत्तिजनक वीडियो फ ुटेज शेयर करने पर, कानून व्यवस्था की स्थिति निर्मित हुई तो सम्बंधित के विरूद्ध एनएसए की कार्यवाही की जावेगी।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सीएम हेल्प लाइन से सम्बंधित शिकायतों के निकाल के सम्बंध में जबलपुर की स्थिति ” ए ग्रेड है । इसके लिए उन्होंने सभी को बंधाई दी और कहा कि इसी तरह सीएम हेल्प लाइन से संबंधित शिकायतों की समस्त राजपत्रित अधिकारी एवं थाना प्रभरी स्वयं समीक्षा करते हुए शिकायतकर्ता से चर्चा करें । उन्होंने कहा कि समस्त राजपत्रित अधिकारी सीएम हेल्प लाइन से संबंधित शिकायतों की सुनवाई हेतु प्रति सप्ताह शनिवार के दिन अनुभाग के किसी भी एक थाने में कैंप लगायें, एवं लंबित शिकायतों की स्वयं सुनवाई करते हुये शीध्र निकाल करायें।
वारंट तामील पर हुए पुरुष्कृत
पुलिस कप्तान के द्वारा 20 प्रतिशत से अधिक स्थाई वारंट तामील करने वाले थाना प्रभारी कोतवाली, लॉर्डगंज, मदनमहल, सिविललाइन, घमापुर, गोरखपुर, गढ़ा, ग्वारीघाट, हनुमानताल , गोहलपुर, अधारताल, माढ़ोताल, गोराबाजार, विजयनगर, मझगवां , पाटन, बेलखेड़ा, भेड़ाघाट, तिलवारा, बरेला एवं 85 प्रतिशत से अधिक गिरफ्तारी वारंटों की तामील करने वाले थाना प्रभारी मदनमहल, ओमती, बेलबाग, सिविललाइन, घमापुर, गढ़ा, ग्वारीघाट, मझौली, मझगवां, गोसलपुर, खितौला, पाटन, कटंगी, पनागर, बरगी, बरेला, कुंडम को नगद पुरूस्कार से पुरूस्कृत करते हुए वारंट तामील करने वाले अधिकारी, कर्मियों को ईनाम प्रतिवेदन भेजने हेतु आदेशित किया गया।
गोहलपुर प्रभारी हुए पुरुष्कृत
इसके साथ ही अपराधों के निकाल, माइनर एक्ट एवं प्रतिबंधात्मक काय्रवाही की समीक्षा पर अच्छी कार्रवाई हेतु थाना प्रभारी कोतवाली एवं गोहलपुर अरविंद चौबे को नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया वहीं थाना प्रभारी अधारताल, मदनमहल, रांझी, गढ़ा, पनागर को संपत्ति संबंधी अपराधों में बरामदगी एवं अपराधों के शीघ्र निकाल हेतु आदेशित करते हुए नाराजगी व्यक्ति की।
…तो होगी कार्रवाई
पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा ने कानून एवं शांति व्यवस्था तथा सौहाद्र बनाये रखने हेतु आम नागरिकों से अपील की है कि इंटर नेट पर सोशल नेटवर्किंग साईट, जैसे फेस बुक, वाट्सअप, ट्यूटर, इंस्टग्राम आदि के माध्यम से असामाजिक तत्वों द्वारा जातिगत एवं साम्प्रदायिक भावना से सम्बंधित आपत्तिजनक पोस्ट एवं मैसिज भेजे जाते है, यह एक संज्ञेय अपराध है। इस प्रकार के वीडियो फु टेज एंव मैसिज को किसी और से न ही शेयर करें, न ही लाईक करें। इसकी सूचना तत्काल अपने सम्बंधित थाने को दें। जबलपुर की सायबर टीम के द्वारा निरंतर निगाह रखी जा रही है। सबंधित थाना प्रभारियों को नियमानुसार कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया हैं। आपत्तिजनक वीडियो फ ुटेज शेयर करने पर यदि कानून व्यवस्था की स्थिति निर्मित हुई तो सम्बंधित के विरूद्ध एनएसए की कार्यवाही की जावेगी।