बाबरी मस्जिद विध्वंस की बरसी पर मथुरा में कड़े सुरक्षा के इंतज़ाम किये गए हैं. पुलिस बलों की भारी तैनाती के साथ-साथ सीसीटीवी और ड्रोन कैमरे से शाही ईदगाह पर पुलिस नज़र बनाए हुए है. पूरे ज़िले में धारा 144 लगा दी गई है.
मथुरा शहर को चार सुपर ज़ोन में बांटा गया है और इसमें 24 घंटे एडिशनल एसपी रैंक के एक अधिकारी को तैनात किया गया है.
छह ज़ोन में डिप्टी एसपी को तैनात किया है. आठ सेक्टर में इंस्पेक्टर प्रभारियों को तैनात किया गया है.
शहर में 143 ऐसे पॉइंट्स हैं जहाँ पर पिकेट ड्यूटी लगी हैं. रैपिड एक्शन फ़ोर्स की एक कंपनी और सीआरपीएफ़ की छह कंपनियां तैनात की गई हैं.
इसके अलावा पीएसी की 10 कंपनियां, 1400 कांस्टेबल और हेड कांस्टेबल, 200 सब इंस्पेक्टर और 60 इंस्पेक्टर की भी तैनाती की गई है.