मुरैना/झांसी। पंजाब के उधमपुर से छत्तीसगढ़ के दुर्ग की ओर जा रही सुपर फास्ट एक्सेप्रस शुक्रवार को 'द बर्निंग' टेन में बदल गई। इस गाड़ी के तीन कोच बुरी तरह जलकर खाक हो गए। इन कोचों में सवार किसी भी यात्री को नुकसान नहीं हुआ है।
मिली जानकारी के अनुसार उधमपुर-दुर्ग सुपर फास्ट एक्सप्रेस जब मुरैना के होतमपुर के करीब थी तभी उसमें अचानक आग की लपटें उठने लगी। इससे आग की चपेट में तीन एसी कोच आ गए। उठते धुएं और आग के बीच यात्रियों ने उतरकर अपनी जान बचाई। इस हादसे में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई।