Cabinet Meeting: कैबिनेट ने दी तीनों कृषि कानूनों के प्रस्ताव को वापस लेने की मंजूरी



  सच की दुनिया :गुरुपूर्णिमा खास मौके पर पीएम मोदी (PM Modi) ने तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने का ऐलान किया था। जिसके बाद बुधवार को हुए कैबिनेट बैठक में तीनों कृषि कानूनों के प्रस्ताव को वापस लेने की मंजूरी दे दी है। पीएम मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय कैबिनेट बैठक हुई। इस बैठक में तीनों कृषि कानूनों की वापसी वाले बिल पर मुहर लग गई है। कैबिनेट ने सर्वसम्मति से कृषि बिल वापस लेने का प्रस्ताव पास कर दिया है।

इसके बाद संसद के दोनों सदनों में पारित करवाया जाएगा और तीनों कृषि कानून विधिवत रूप से खत्म हो जाएंगे। बता दे कि इस बिल को लेकर कितने महीनों तक किसानों ने विरोध किया। विपक्षी पार्टियों ने भी केंद्र सरकार को घेरा। तीनों कृषि कानून के विरोध में पिछले लगभग एक साल से दिल्ली की सीमा पर किसान संगठन विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। जिसके बाद पीएम मोदी ने गुरुपूर्णिमा के दिन तीनों कृषि कानूनों के प्रस्ताव को वापस लेने का ऐलान किया था।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने