संविदा नियुक्ति केस में डॉ. आलोक शुक्ला का जवाब हाईकोर्ट में पेश, अब अंतिम सुनवाई 29 को
बिलासपुर । हाईकोर्ट में आईएएस डॉ. आलोक शुक्ला की ओर से आज जबाब प्रस्तुत किया गया। उनकी संविदा नियुक्ति के खिलाफ दायर जनहित याचिका पर आज एक्टिंग चीफ जस्टिस की डबल बेंच में सुनवाई हुई। अब सभी पक्षों का जवाब मिल जाने के बाद 29 जुलाई को मामले में अंतिम सुनवाई होगी।ज्ञात हो कि रायपुर के भाजपा नेता रुस्तम भाटी ने आईएएस आलोक शुक्ला की प्रमुख सचिव के रूप में संविदा नियुक्ति देने के खिलाफ जनहित याचिका दायर की है। मार्च माह में सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट ने राज्य शासन और आलोक शुक्ला से 6 सप्ताह के भीतर जवाब प्रस्तुत करने कहा था। एक्टिंग चीफ जस्टिस प्रशांत कुमार मिश्रा की कोर्ट में आज इस मामले की सुनवाई के दौरान आलोक शुक्ला के अधिवक्ता ने लिखित जवाब प्रस्तुत करते हुए अपना पक्ष रखा। राज्य शासन का जवाब पहले ही आ चुका है।
Tags
Top