नहीं रही बालिका वधू की 'दादी सा', 75 वर्ष की उम्र में कार्डियक अरेस्‍ट से हुआ निधन



नई दिल्ली: बालिका वधू की फेम 'दादी सा' सुरेखा सीकरी का कार्डियक अरेस्‍ट से मुंबई में निधन हो गया है. वह लंबे समय से बीमार चल रही थी. 75 वर्ष की उम्र में उन्होंने आज सुबह अपनी आखिरी सांस ली और दुनिया को अलविदा कह दिया. अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुकीं सुरेखा सीकरी की मृत्यु से बॉलीवुड से लेकर टीवी जगत में शोक का माहौल है.

सुरेखा सीकरी के निधन की पुष्टि उनके मैनेजर ने की. मैनेजर ने मीडिया को सूचित करते हुए बताया कि सुरेखा सीकरी अब इस दुनिया में नहीं रहीं. आज सुबह उनका देहांत हो गया. उन्हें दूसरी बार ब्रेन स्ट्रोक आया था, जिसके बाद से वह काफी बीमार चल रही थीं.

बता दें कि वह राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार विजेता थीं. उन्होंने कई सालों तक बॉलीवुड में काम किया और उसके बाद सुरेखा सीकरी ने टीवी का रुख किया. वह ग्लैमर नहीं बल्कि अपने टैलेंट के लिए जानी जाती थीं.

सुरेखा सीकरी ने साल 1971 में नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से ग्रेजुएशन किया था. जिसके बाद उन्होनें करीब 10 साल एनएसडी रिपेटरी कंपनी के साथ थिअटर किया. उन्होंने बॉलीवुड में अपना डेब्यू साल 1978 में फिल्म 'किस्सा कुर्सी का' के साथ किया था. बालिका वधु में अपने दादी सा के किरदार को लेकर भी वह याद की जाती हैं. तीन साल पहले आयुष्मान खुराना की सुपरहिट फिल्म 'बधाई हो' में भी उन्होंने दादी का किरदार निभाया. जिसमें वह नीना गुप्ता की खड़ूस सास बनी थीं.

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने