थाना गोराबजार अंतर्गत सिद्धनगर में युवक की हत्या



पुलिस अधीक्षक जबलपुर सिद्धार्थ बहुगुणा पहुंचे घटना स्थल, अज्ञात आरोपियों की तलाश पतासाजी कर शीघ्र गिरफ्तारी हेतु दिये आवश्यक दिशा निर्देश

आज दिनांक 10-6-21 की शाम लगभग 6 बजे सिद्धनगर घाट के पास मेन रोड पर हत्या होने की सूचना पर थाना प्रभारी गोराबजार श्री सहदेव साहू हमराह स्टाफ को लेकर पहुचे जहंा कुछ लोगों की भीड़ थी सिद्धनगर भीटा निवासी रवि गोंड़ उम्र 20 वर्ष ने बताया कि वह कक्षा 6 वीं तक पढ़ा है आज वह सिद्धनगर से राज खान की मोटर सायकल से दुर्गा प्रसाद बैगा एवं रोहित गोंड़ निवासी सालीवाड़ा के साथ सालीवाड़ा राज खान के पास गये थे जहां से तीनों लोग घुघरी होते हुये वापस अपने घर सिद्धनगर आ रहे थे, रास्ते में तीन लड़के मोटर सायकल लिये हुये जैतपुरी खेत के पास मिले तीनों लड़कों की उम्र 30-35 वर्ष रही होगी, रास्ते में हम लोगों केा रोककर माचिस गुटका जैतपुरी गांव से मंगा रहे थे तभी मोटर सायकल में पीछे बैठे लड़के ने दुर्गाप्रसाद बैगा की जेब से गुटका निकाल लिया तो तीनों वापस नीचे तरफ आ गये तो वे तीनों लड़के भी मोटर सायकल से जैतपुरी तरफ से आये और काले कलर के बैग से चाकू निकालकर दुर्गाप्रसाद बैगा पर चाकू से हमला कर दुर्गाप्रसाद के सीने, पेट, कंधे के पास चोट पहुचाते हुये जैतपुरी तरफ भाग गये। दुर्गापसाद घायल होकर वहीं पर गिर गया चोट अधिक होने से दुर्गाप्रसाद उम्र 20 वर्ष निवासी सिद्धनगर भीटा की मृत्यु हो गयी है।

घटित हुयी घटना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया घटना की जानकारी लगते ही पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस (दक्षिण) श्री गोपाल खाण्डेल, नगर पुलिस अधीक्षक केण्ट श्रीमती भावना मरावी, तत्काल मौके पर पहुचे, सूचना पर पहुची एफ.एस.एल. टीम की उपस्थिति में घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण करते हुये शव को पीएम हेतु भिजवाते हुये अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध धारा 302, 34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर प्रकरण विवेचना में लिया गया।

पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश देते हुये आरोपियों की शीघ्र पतासाजी कर गिरफ्तारी हेतु आदेशित किये जाने पर थाना प्रभारी गोराबजार श्री सहदेव साहू के नेतृत्व में टीमंे लगाई गयीं हैं।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने