जबलपुर। जैसे – जैसे शहरी क्षेत्रों की जमीनों के रेट बढ़ते जा रहे है।ऐसे हालातों में एक-एक इंच जमीन के लिए खुनी संर्घष होना आम बात होती जा रही है। ताजा मामला जबलपुर के लकडगंज क्षेत्र में सामने आया, जहां 22 जून मंगलवार की देर रात दो पड़ोसियों में खूनी संघर्ष हाे गया। एक पड़ोसी ने दूसरे पक्ष के एक युवक पर चाकू से जानलेवा वार कर दिया। बेलबाग पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर जांच में लिया है।
बताया जाता है कि मंगलवार देर रात 11:30 बजे के लगभग एक परिवार के चार लोगों ने चाकू से एक युवक को लहूलुहान कर दिया। बेलबाग टीआई अरविंद चौबे के मुताबिक लकड़गंज निवासी चक्रवर्ती परिवार में संपत्ति विवाद को लेकर रंजिश चल रही है। परिवार में चल रही रंजिश के दौरान सुनील ठाकुर (35) एक पक्ष की ओर से दूसरे पक्ष को धमकाने लगा।