अगर आप एटीएम पर अपने पैसे निकालने जाए और अचानक से पता चले कि उसमें अरबों रुपए हैं तो आप भी घबरा जाएंगे कि आखिर ये पैसे आए कहां से. कुछ ऐसा ही अमेरिका के फ्लोरिडा में ऐसा मामला सामने आया. लार्गो (Largo) में बीते शनिवार को जुलिया योन्कोवस्की (Julia Yonkowski) एक लोकल चेज बैंक (Chase Bank) से कुछ पैसे निकालने के लिए गईं, लेकिन वह पहले अपना अकाउंट बैलेंस चेक करना चाहा.
अचानक बैंक अकाउंट में दिखे अरबों डॉलर
एटीएम से मिलने वाले बैंक रिसीट के अनुसार, जुलिया योन्कोवस्की (Julia Yonkowski) के अकाउंट में $999,985,855.94 अमेरिकी डॉलर यानी 7417 करोड़ से ज्यादा रुपए थे. यह जानकर वह बेहद हैरान रह गईं. आखिर उनके अकाउंट में इतने पैसे कहां से आए. उन्होंने कहा, 'हे भगवान, मैं बहुत डर गई थी. मुझे पता है कि ज्यादातर लोग सोचेंगे कि लॉटरी लग गई, लेकिन मैं बहुत डरी हुई थी.'
एटीएम से निकालने गई थी 20 डॉलर
जुलिया सिर्फ 20 डॉलर निकालने के लिए एटीएम तक गई थीं. उन्होंने बताया कि जैसे ही 20 डॉलर निकालने के लिए मशीन द्वारा चेतावनी मिली कि यह पैसे मिल जाएंगे, लेकिन इसके लिए आपको चार्ज देना पड़ेगा. ऐसे घपलेबाजी के बारे में वह सुन चुकी थी, इस वजह से उन्होंने कोई ट्रांजेक्शन नहीं किया. योन्कोवस्की ने बताया कि मुझे इसलिए डर लगा, क्योंकि साइबर क्राइम भी हो सकता है.
बाद में बैंक द्वारा दी गई सफाई
जैसे ही उन्हें पता लगा कि वह टेम्परेरी अरबपति बनी हैं, तो उन्होंने चेज बैंक (Chase Bank) के एटीएम में जाकर कई बार चेक किया. हालांकि, दो दिन बाद बिलियन डॉलर्स की इस अनोखी कहानी के बारे में चेस बैंक द्वारा क्लीयर कर दिया गया. न्यूज वेबसाइट WFLA को बैंक अधिकारियों ने जानकारी दी कि जूलिया के बैंक अकाउंट बैलेंस पहले से ही निगेटिव में था. उन्होंने यह भी जानकारी दी कि यदि किसी भी बैंक अकाउंट में कोई संदिग्ध मामले होती हैं तो ऐसे नंबर्स का यूज होता है.