मध्य प्रदेश हाई कोर्ट को मिले है नए जज, जबलपुर के दीपक अग्रवाल भी शामिल



जबलपुर, । मध्य प्रदेश हाई कोर्ट में 25 जून को मुख्य न्यायाधीश मोहम्मद रफीक ने साउथ ब्लॉक सभागार में छह नए जजों को वर्चुअल समारोह के जरिये शपथ ग्रहण कराई। इसी के साथ मध्य प्रदेश हाई कोर्ट में पदस्थ जजों की संख्या बढ़कर 30 हो गई। लंबे समय से हाई कोर्ट में कुल स्वीकृत पदों के मुकाबले कम जजों की संख्या को लेकर चिंता जताई जा रही थी। इसी समस्या को दूर करने की दिशा में कदम उठाते हुए नई नियुक्तियां की गई हैं।

सभी न्यायाधीश आनलाइन जुड़े : इस दौरान प्रशासनिक न्यायाधीश प्रकाश श्रीवास्तव व सुजय पॉल सहित तीनों बेंच के सभी न्यायाधीश आनलाइन जुड़े। रजिस्ट्रार जनरल राजेंद्र कुमार वानी ने राष्ट्रपति के नियुक्ति पत्र का वाचन करके समारोह का औपचारिक शुभारंभ किया। इसके बाद महाधिवक्ता, स्टेट बार चेयरमैन, हाई कोर्ट बार, हाई कोर्ट एडवोकेट्स बार, सीनियर बार, असिस्टेंट सॉलिसिटर जनरल सहित अन्य ने नए जजों के बारे में अपने वक्तव्य प्रस्तुत किए। बधाई और शुभकामनाएं दीं। मुख्य न्यायाधीश ने अपने संबोधन में नए न्यायाधीशों को उनकी महती जिम्मेदारी का भान कराया। नए न्यायाधीशों ने भी मिले हुए दायित्व को कर्त्तव्यनिष्ठा से निभाने का संकल्प लिया। जिन जजों ने शपथ ली उनमें जबलपुर के दीपक कुमार अग्रवाल शामिल थे, जो इससे पूर्व ग्वालियर डीजे (जिला एवं सत्र न्यायाधीश) के रूप में पदस्थ थे। इनके साथ ही कटनी के अनिल वर्मा (प्रिंसिपल रजिस्ट्रार मप्र हाईकोर्ट इंदौर, विदिशा के अरुण कुमार शर्मा (डीजे छतरपुर), वाराणसी के सत्येंद्र कुमार सिंह (प्रमुख सचिव विधि एवं विधायी कार्य विभाग), बिलासपुर की सुनीता यादव (डीजे दतिया) व इटावा यूपी के राजेन्द्र कुमार वर्मा (डीजे भोपाल) ने भी हाई कोर्ट जज के रूप में शपथ ग्रहण की।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने