नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन : सिटी अस्पताल संचालक मोखा के काले काम में शामिल थीं पत्नी और एडमिनिस्ट्रेटर, दोनों गिरफ्तार



जबलपुर। नकली रेमडेसीविर इंजेक्शन की खपत एवं सपलाई के मामले में सिटी अस्पताल के संचालक सरबजीत सिंह मोखा सहित परिवार के अधिकांश सदस्य इस भीषण षणयंत्र में शामिल हैं। मोखा की गिरफ्तारी होने के बाद से नकली रेमडेसीविर इंजेक्शन को नष्ट करने एवं महत्तवपूर्ण दस्तावेजों को खुर्द-बुर्द करने में मोखा की पत्नी जसमीत कौर और सोनिया खत्री की भूमिका बेहद संदिग्ध है।

मोखा की गिरफ्तारी के बाद इन दोनों महिलाओं ने अस्पताल में रखे नकली रेमडेसीविर इंजेक्शन को नष्ट करने काम किया है, इस बात का खुलासा एसआईटी के सामने हुआ है। एसआईटी जसमीत कौर और सोनिया खत्री को रिमांड में लेने संभवत: आज आवेदन प्रस्तुत करेगी। रिमांड मिलने के बाद दोनों से नकली रेमडेसीविर इंजेक्शन सहित दस्तावेजों के संबंध में पूछताछ होगी।


इधर सरबजीत सिंह मोखा के साथ परिवार के कितने सदस्यों के पास लायसेंसी या अवैध हथियार हैं, इसकी भी संपूर्ण कुंडली तैयार की जा रही है। ओमती थाना, सिविल लाइन थाना सहित अन्य थानों से मोखा के परिवार का रिकार्ड मांगा गया है।

सिविल लाइन थाना में सरबजीत सिंह मोखा के नाम पर एक लायसेंसी बंदूक होने का रिकार्ड मिला है। पुलिस सरबजीत सिंह मोखा एवं उसके परिवार द्वारा लिए गए सभी हथियारों के लायसेंस निरस्त करने की कार्रवाई जल्द करेगी। सरबजीत सिंह मोखा के पुत्र हरकरण के पास अवैध विदेशी पिस्टल होने की चर्चा है! पिस्टल कं संबंध में हरकरण के दोस्तों से पुलिस पूछताछ कर रही है।


सेंट्रल जेल में निरूद्ध अस्पताल संचालक सरबजीत सिंह मोखा के फरार पुत्र हरकरण सिंह की तलाश में एक दर्जन से पुलिस अधिकारी बल के साथ सुबह से शहर के कई संदिग्ध स्थानों में छापामार कार्रवाई कर रहे हैं। पुलिस को खबर मिली है कि मोखा का बेटा हरकरण शहर से बाहर नहीं निकला है, वह शहर के अंदर ही कहीं छिपा है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने