मध्यप्रदेश के देवास शहर में मास्क नहीं लगाने वाले लोगों को प्रशासन ने एक अनोखी सजा दी। देवास में जिन लोगों को बिना मास्क के घर से बाहर निकलते पकड़ा, उनसे कोरोना विषय पर निबंध लिखवाया। सभी ने अपनी कॉपियों में एक से बढ़कर एक जानकारी लिखी। किसी ने बीमारी के लक्षणों को लेकर सवाल उठाए, तो किसी ने इसके लिए चीन को जिम्मेदार ठहराया। खास बात ये रही कि निबंध के उपसंहार में लोग मास्क लगाने का संदेश देना नहीं भूले।