जबलपुर, 27 मार्च, 2021
कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी कर्मवीर शर्मा ने खनिज गिट्टी का अवैध परिवहन करते पाये जाने पर मेसर्स बांगड़ इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रायवेट कंपनी लिमिटेड के जब्त किये गये दस चक्का वाले चार हाइवा वाहनों को शासनहित में अधिहरित कर राजसात करने का आदेश पारित किया है।
अवैध परिवहन में लिप्त जब्तशुदा वाहनों का यह मामला कलेक्टर न्यायालय में पेश किया गया था। जब्तशुदा चारों हाइवा वाहन वर्तमान में बरगी पुलिस थाना की अभिरक्षा में रखे गये हैं। कलेक्टर श्री शर्मा ने जिन चार जब्त हाइवा वाहनों को अधिहरित कर राजसात करने का आदेश दिया है। उनमें मेसर्स बांगड़ इन्फ्रास्ट्रक्चर कंपनी के मालिक के लिए अवैध खनिज परिवहन करते जब्त किया गया हाइवा वाहन नंबर आर.जे. 03 जीए 1537 तथा हाइवा वाहन नंबर आर.जे. 03 जी.ए. 3825 और हाइवा वाहन नंबर आर.जे. 03 जी.ए. 3831 तथा हाइवा वाहन नंबर आर.जे. 03 जी.ए. 3823 नंबर का हाइवा शामिल है। राजसात कर एक माह की अवधि के भीतर राजसात वाहन के संबंध में नियमानुसार कार्यवाही के निर्देशन कलेक्टर ने खनिज अधिकारी को दिया है।
कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी कर्मवीर शर्मा ने खनिज गिट्टी का अवैध परिवहन करते पाये जाने पर मेसर्स बांगड़ इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रायवेट कंपनी लिमिटेड के जब्त किये गये दस चक्का वाले चार हाइवा वाहनों को शासनहित में अधिहरित कर राजसात करने का आदेश पारित किया है।
अवैध परिवहन में लिप्त जब्तशुदा वाहनों का यह मामला कलेक्टर न्यायालय में पेश किया गया था। जब्तशुदा चारों हाइवा वाहन वर्तमान में बरगी पुलिस थाना की अभिरक्षा में रखे गये हैं। कलेक्टर श्री शर्मा ने जिन चार जब्त हाइवा वाहनों को अधिहरित कर राजसात करने का आदेश दिया है। उनमें मेसर्स बांगड़ इन्फ्रास्ट्रक्चर कंपनी के मालिक के लिए अवैध खनिज परिवहन करते जब्त किया गया हाइवा वाहन नंबर आर.जे. 03 जीए 1537 तथा हाइवा वाहन नंबर आर.जे. 03 जी.ए. 3825 और हाइवा वाहन नंबर आर.जे. 03 जी.ए. 3831 तथा हाइवा वाहन नंबर आर.जे. 03 जी.ए. 3823 नंबर का हाइवा शामिल है। राजसात कर एक माह की अवधि के भीतर राजसात वाहन के संबंध में नियमानुसार कार्यवाही के निर्देशन कलेक्टर ने खनिज अधिकारी को दिया है।
Tags
Jabalpur
Jabalpur City
jabalpur latest news
jabalpur latest samachar
jabalpur news in hindi
pro jabalpur
Top
