इस जगह मिला सोने का पहाड़, मची भगदड़, थैले लेकर लूटने पहुंचे लोग

 


अगर हम आपसे कहें कि आपके घर के नजदीक सोने का पहाड़ (Gold Mountain) है या खदान है. तो पहले आप कहेंगे ये क्या बकवास है? मगर दूसरे ही पल आप उस जगह एक बार जरूर जाएंगे और जब आप वहां लोगों की भीड़ देखेंगे तो सोचेंगे कि वाकई यहां सोना निकला है. कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है अफ्रीका (Africa) के कॉन्गो (Congo) से. जहां लोगों को एक पहाड़ में सोने मिलने की खबर मिली तो भगदड़ मच गई और लोग बड़े-बड़े थैले लेकर भागने लगे. इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है जो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो (Viral Video) में लोगों की भारी भीड़ को देखा जा सकता है जो अपने साथ कई थैले लेकर आए हैं.

सोने का पहाड़
दरअसल, मध्य अफ्रीका के कॉन्गो में एक ऐसे पहाड़ के बारे में पता चला है जिसमें 60 से 90 फीसदी सोना (Gold) होने की बात कही जा रही है. जब इसकी जानकारी आसपास के लोगों को मिली तो उन्होंने बिना समय गंवाए सारा काम छोड़ा और उस पहाड़ की तरफ रवाना हो गए.

जब लोग वहां पहुंचे तो देखा कि उस पहाड़ की खुदाई चल रही है ऐसे में लोग वहीं जमा हो गए. लोगों की भारी संख्या को देखते हुए कुछ देर के लिए खुदाई का काम रोकना पड़ा क्योंकि वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह लोग सोना लूटने के लिए वहां पहुंचे थे. ऐसे में खुदाई का काम संभव नहीं था.

इस वीडियो को ट्विटर पर पत्रकार अहमद अलगोहबरी (Ahmad Algohbary) ने शेयर किया है. जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा- ‘कॉन्गो के निवासी आश्चर्य में पड़ गए, जब उन्हें सोने से भरे पहाड़ की जानकारी मिली.’ वैसे जानकारी के लिए बता दें कॉन्गो एक ऐसी जगह है जहां कई हिस्सों में सोना मिलने की सूचनाएं सामने आती रहती हैं. वहां कई जगहों पर सोना मौजूद है. ऐसे में वहां इस तरह की घटनाएं आम हो चुकी हैं.

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने