नई दिल्ली, 04 फरवरी 2021. कोरोना महामारी (COVID-19 Pandemic) के कारण आर्थिक मोर्चे पर काफी नुकसान झेल चुके आम आदमी को एक और बड़ा झटका लगा है. दरअसल घरेलू सिलेंडर (LPG Cylinder Price) की कीमतों में इजाफा हो गया है. बताना चाहते हैं कि सिलेंडर की कीमतों में 25 रुपये की बढ़ोतरी हुई है. इससे पहले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 190 रुपये का इजाफा किया गया था.
बता दें कि एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में 25 रुपये की बढ़ोतरी के बाद राजधानी दिल्ली में कीमत 719 रुपये हो गई है. जबकि मुंबई में 719, कोलकाता में 745 और चेन्नई में कीमत 735 पहुंच गई हैं. गैस सिलेंडर की नई कीमत चार फरवरी यानि आज से लागू हो गई हैं.
गौर हो कि इससे पहले आइओसी ने घरेलू गैस की कीमतें दिसंबर महीने में दो बात बढ़ी हैं. कंपनी ने पांच और 15 दिसंबर को 505-50 रुपये गैस सिलेंडर के दाम बढ़ाये थे. जबकि 1 फरवरी को कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर (19 किलो) की कीमतों में 190 रुपये का इजाफा किया गया था.