कोर्ट रूम में बड़े से बड़ा आरोपी डर से कांपता है। उसे डर होता है कि उसे कितनी सजा होगी। फैसला सुनाने वाले जज के सामने उसकी बोलती बंद हो जाती है, लेकिन एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसमें एक आरोपी काफी दिलफेंक तरीके से जज के साथ flirt करता है।
ये मामला प्लोरिडा का है जहां कटघरे में खड़ा व्यक्ति बिना किसी चीज की परवाह किए बगैर जज से वर्चुअल फैसला सुनाने के दौरान flirt करने लगता है। इतना ही नहीं सुनवाई के दौरान इस आरोपी ने जज को आई लव यू तक कह डाला।
क्या है पूरा मामला
इस दिलफेंक आशिक का नाम डेमेट्रियस लुईस बताया जा रहा है। जिस पर चोरी का आरोप है। लुईस को 4 फरवरी को कोर्ट में पेश किया गया। इसके बाद जज ब्रोवार्ड काउंटी सजा सुना रहीं थी कि अचानक से सुनवाई के दौरान आरोपी शख्स जज की तारीफ में कसीदे पढ़ने लगा। आरोपी यहीं नहीं रुका उसने जज को आई लव यू (I LOVE YOU) तक कह डाला। जिसके बाद कोर्ट रुम में मौजूद लोग हैरान रह गए।
इसके बाद से ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।