पुलिस महानिरीक्षक जबलपुर जोन जबलपुर ने किया पुलिस कार्यालय का वार्षिक निरीक्षण


रेवांचल टाइम्स - आज दिनांक 31-12-2020 को भगवत सिंह चैहान पुलिस महानिरीक्षक जबलपुर जोन जबलपुर के द्वारा जबलपुर पुलिस कार्यालय का वार्षिक निरीक्षण पुलिस अधीक्षक जबलपुर सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) की उपस्थिति मे किया गया इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर अमित कुमार (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर उत्तर अगम जैन (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर दक्षिण/अपराध गोपाल प्रसाद खाण्डेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) शिवेश सिंह बघेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात संजय कुमार अग्रवाल, उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय तुषार सिंह, उप पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्रीमति अपूर्वा किलेदार, परिवीक्षाधीन उप पुलिस अधीक्षक सुश्री पूजा पाण्डे, सचिन धुर्वे  एवं रक्षित निरीक्षक सौरभ तिवारी तथा  कार्यालय का अनुसचिवीय बल उपस्थित था आपके कार्यालय पहुंचते ही उपस्थित गार्ड द्वारा सलामी दी गयी तत्पश्चात पुलिस कार्यालय की स्टेनो शाखा, ओ.एम. शाखा, पेंशन शाखा, स्थापना शाखा, एस.आर.सी शाखा, वेतन शाखा, भवन आदि शाखाओं में भ्रमण करते हुये पुलिस अधीक्षक जबलपुर सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) की उपस्थिति मे अवलोकन करते हुये आपके द्वारा पुलिस कार्यलय के नये भवन का प्रस्ताव तैयार कर भेजने हेतु निर्देशित किया आपने कार्यालय की साफ सफाई एवं रिकार्डो का रख रखाव अच्छा पाया, साथ ही आपने पुलिस कार्यालय में कार्यो का सम्पादन करने वाले सम्बंधित शाखा के अधिकारी/कर्मचारियों से शाखा के कार्य के सम्बंध मे चर्चा करते हुये आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने