चौथा पुल नेपियर टाउन नानकिंग चायनीज रेस्टारेंट के संचालक पर एफआईआर दर्ज...वजह जाने क्यों?



चौथा पुल नेपियर टाउन स्थित नानकिंग चायनीज रेस्टारेंट पर परीक्षण हेतु लिया गया। पनीर का नमूना स्वास्थ्य के लिए हानिकारक और असुरक्षित पाये जाने पर फर्म के संचालक कुनाल भाटिया के विरूद्ध आज स्वास्थ्य सुरक्षा विभाग द्वारा ओमती पुलिस थाने में खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज कराई गई है।



खाद्य सुरक्षा विभाग के प्रभारी अधिकारी आशीष पांडे के अनुसार चौथापुल नेपियर टाउन स्थित नानकिंग चायनीज रेस्टारेंट से पनीर का नमूना पिछले वर्ष इसी दिन 2 दिसंबर को की गई छापामार कार्यवाही के दौरान लिया गया था तथा परीक्षण हेतु राज्य खाद्य प्रयोगशाला भोपाल भेजा गया था। उन्होंने बताया कि राज्य खाद्य प्रयोगशाला द्वारा भेजी गई रिपोर्ट में दर्ज पनीर के लिये गये नमूने को असुरक्षित तथा स्वास्थ्य के लिए हानिकारक बताया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने