किसान नेताओं ने ठुकराया संशोधन प्रस्ताव, कहा- बहुत चर्चा हुई, लिखित में जवाब चाहिए



 नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, पीयूष गोयल की किसान नेताओं के साथ विज्ञान भवन में पांचवें दौर की वार्ता जारी है। सरकार और किसान नेताओं के बीच टकराव की स्थिति है। बैठक में सरकार ने कहा कि कानून रद्द करने के अलावा कोई और रास्ता निकाला जाए। सरकार की तरफ से संशोधन की बात रखी गई। वहीं, दूसरी तरफ किसान नेता कृषि कानून रद्द कराने पर अड़े हैं। सरकार ने संशोधन का प्रस्ताव दिया, जिसे किसान नेताओं ने ठुकरा दिया है।


किसान नेताओं ने फिर ठुकराया सरकारी लंच, फर्श पर बैठ लंगर खाया


विज्ञान भवन में शनिवार को मंत्रियों से पांचवें राउंड की वार्ता करने पहुंचे किसान नेताओं ने एक बार फिर सरकारी खाना ठुकरा दिया। उन्होंने लंगर का खाना मंगवाकर विज्ञान भवन में कुर्सी मेज की जगह फर्श पर बैठकर अन्न ग्रहण किया। इससे पहले, 3 दिसंबर की बैठक के दौरान भी किसान नेताओं ने सरकारी लंच ठुकराकर अपनी नाराजगी जाहिर की थी।


उनका कहना था कि वह सरकारी पैसे की न चाय पिएंगे और न ही लंच करेंगे। वे विज्ञान भवन में लंच करने नहीं, बल्कि अपनी मांगें पूरी करवाने के लिए आए हैं। किसान नेता लंच ठुकराकर यह संदेश देना चाहते हैं कि उन्हें सरकार से मांगों के सिवा और कुछ मंजूर नहीं।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने