जबलपुर पुलिस की सराहनीय कार्यवाही...शाबास पर जप्त पैसा बहुत कम बताया ऐसा सूत्रों का कहना है
जबलपुर में कांग्रेस नेता गज्जू सोनकर के जुआ फड़ पर 200 पुलिस कर्मियों का छापा जुआरियों को बस में ले गए थाने, 40 से 50 लाखों की रकम मिलने का दावा था, पर पुलिस ने जो रकम बताई वह है 7 लाख 40 हजार 250 रूपये रही... जो समझ से परे है. इतनी छोटी रकम गिनने के लिये नोट गिनने की मशीन नहीं बुलाई जाती है तीन राइफल और अन्य असलहे भी जब्त हुए है । कांग्रेस नेता गज्जू उर्फ गजेंद्र सोनकर के घर जुआ फड़ पर 200 पुलिस जवानों ने घेराबंदी कर दबिश दी। सूत्रों का कहना है कि कई वर्षों से जुएं पड़ का काम चल रहा है थाना हनुमान ताल मैं पुलिस की मिलीभगत कहा जा रहा है
मौके 60 जुआरियों को दबोचा गया। वहीं 3 दर्जन जुआरी भाग निकले। कांग्रेस नेता ने घर के चारों तरफ सीसीटीवी कैमरे लगवा रखे है। थाने का गेट बंद कर पहरा है। जप्त नोटों की गिनती के लिए मशीन बुलवाई गई थी।
कांग्रेस नेता महाकाली मठ उनके निवास पर भानतलैया, शुक्रवार की रात लाखों का जुआ फड़ जमा हुआ था। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि फड़ में दस-बीस नहीं बल्कि सैकड़ा भर से अधिक लोग मोटी रकम लेकर हार-जीत का दाँव लगा रहे हैं,
विगत कुछ वर्ष पहले अभी एडिशनल एसपी दीपक शुक्ला द्वारा छापा कार्रवाई किया गया था इस बार भी एडिशनल एसपी अमित कुमार सिंह द्वारा बड़ी कार्रवाई छापा मारा गया है और बड़ी मात्रा में हथियार भी जब्त किया गया है
तो पुलिस भी जुआड़ियों को पकड़ने पूरी तैयारी से बड़ी बसलाइन से पुलिस बल लेकर पहुंची। पुलिस की दबिश पड़ते ही ठिकाने पर भगदड़ मच गई।
फड़ में दबिश के दौरान पुलिस ने पूरे मकान की तलाशी ली तो अधिकारियों के होश उड़ गए। पुलिस को उम्मीद भी नहीं थी कि वहाँ उसके हाथ हथियारों का जखीरा लग जाएगा। कमरों में जहाँ-तहाँ घातक हथियार रखे हुए थे।