देश में कोरोना मामले 31.5 लाख के पार,प्लाज्मा से कारगर इलाज होने के सबूत कम- WHO

वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का दुनियाभर में संकट जारी है... हर दिन कोरोना मरीज़ों की संख्या में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है... दुनियाभर में अबतक 2 लाख 38 हज़ार से ज्यादा लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं, वहीं भारत में संक्रमितों का आंकड़ा 31 लाख 60 हजार के पार पहुंच चुका है... तो, देश और दुनिया में कोरोना की क्या स्थिति है, देश में कोरोना की रफ्तार थमती नजर नहीं आ रही है. भारत में कोरोना से कुल संक्रमित मामलों की संख्या 31 लाख 60 हज़ार के पार जा चुकी है, वहीं 58.3 हजार से ज्यादा लोग इस महामारी के चलते अपनी जान गंवा चुके हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक,
देश में कोरोना मरीजों की संख्या- 31,67,324
कोरोना की चपेट में आकर मरने वालों का आंकड़ा-58,390
देश में ठीक हुए मरीजों की संख्या - 24,04,585
24 घंटे में कोरोना से हुई मौतों की संख्या- 848
24 घंटे में कोरोना के नए मामलों की संख्या- 60,975
देश में कुल एक्टिव केस की संख्या - 7,04,348
आंकड़े के अनुसार, मरीजों के स्वस्थ होने की दर बढ़कर 75.92 फीसदी हो गई है, जबकि मृत्यु दर में गिरावट आई है और यह 1.84 फीसदी है. वहीं, 22.24 फीसदी मरीजों का अभी इलाज चल रहा है.ICMR के मुताबिक, अब तक कोरोना वायरस के कुल 3 करोड़ 72 लाख सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 9 लाख सैंपल की टेस्टिंग कल यानी 24 घंटे में किए गए. वहीं, दुनियाभर में भी कोरोना संक्रमितों का आंकडा लगातार बढ़ता जा रहा है. दुनियाभर में कोरोना के आंकडों पर नज़र डालें, तो
संक्रमितों की संख्या हुई 2,38,11,693
कोरोना से मौत का आंकड़ा हुआ 8,17,005
महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या 1,63,60,536
24 घंटे में कोरोना से लोगों ने गंवाई जान 2,13,609
24 घंटे में कोरोना के नए मामलों की संख्या 4,350
दुनिया में एक्टिव केस की संख्या- 66,34,152
दुनिया में कोरोनावायरस का महासंकट जारी है. वहीं, दूसरी ओर डब्ल्यूएचओ ने कहा है कि ब्लड प्लाज्मा से संक्रमितों के सुरक्षित और कारगर इलाज होने के काफी कम सबूत हैं. आपको बता दें कि डब्ल्यूएचओ की चीफ साइंटिस्ट सौम्या स्वामीनाथन ने सोमवार को ट्रम्प की ओर से अमेरिका में प्लाज्मा की मदद से मरीजों के इलाज को मंजूरी देने पर यह बात कही है. उन्होंने कहा कि दुनियाभर में प्लाज्मा थैरेपी से इलाज को लेकर बहुत सारे शोध हो रहे हैं. हालांकि, इनमें से कुछ में ही इसके असरकारी होने की बात सामने आई है.

देश में कोरोना मामले 31.5 लाख के पार,प्लाज्मा से कारगर इलाज होने के सबूत कम- WHO

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने