ड्रीम11 बना आईपीएल 2020 का टाइटल स्पांसर, खरीदे 222 करोड़ में राइट्स



नई दिल्ली| फैंटेसी लीग प्लेटफॉर्म ड्रीम11 इस साल इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का टाइटल स्पांसर होगा। इस साल लीग का आयोजन संयुक्त अरब अमीरात में होना है। इस सम्बंध में जानकारी रखने वाले एक सूत्र ने आईएएनएस को बताया, "बीसीसीआई ने आईपीएल 2020 का टाइटल स्पांसरशिप ड्रीम11 को सौंप दिया है।"

बीसीसीआई को जहां टाइटल स्पांसरशिप के लिए वीवो से हर साल 440 करोड़ रुपये मिला करते थे वहीं ड्रीम11 को इसके लिए तकरीबन 250 करोड़ रुपये खर्च करना होगा। आईपीएल के 13वें संस्करण का आयोजन यूएई में 19 सितम्बर से 10 नवम्बर तक होना है।

बीसीसीआई ने 10 अगस्त को टाइटल स्पांसरशिप के लिए टेंडर मांगे थे। चाइनीज मोबाइल कम्पनी वीवो के हटने के बाद टाइटल स्पांसरशिप की जगह खाली हुई थी। वीवो को चीन के साथ खराब कूटनीतिज्ञ रिश्तों के कारण बीसीसीआई से अलग होना पड़ा था।
बता दें ड्रीम 11 पहले से ही पिछले कुछ वर्षों से आईपीएल के प्रायोजन से जुड़ा है। टाटा समूह ने अंतिम बोली नहीं लगाई, जबकि दो शिक्षा प्रौद्योगिकी कंपनियां बायजूस (201 करोड़) और अनएकेडमी (170 करोड़) क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे।
बता दें कि इससे पहले भारत और चीन के बीच बढ़ते विवाद के वजह बीसीसीआई ने इस सीजन के लिए वीवो की छुट्टी कर दी थी। वीवो ने 2018 से 2022 तक पांच साल के लिए 2190 करोड़ रुपये में (प्रत्येक वर्ष 440 करोड़ रुपए) आईपीएल टाइटल प्रायोजन अधिकार हासिल किए थे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने