ग्राम पंचायत पीपल गांव के सरपंच द्वार हरीजश महिलाओं को प्रताड़ित करने का आरोप

बालाघाट
बाला जिले के अंतर्गत जनपद पंचायत किरणापुर के तहत जोदीटोला

हरिजन महिला  सुरजी पति स्वर्गी पांडुरंग रामटेके जाति महार महिला ने बताई की ग्राम पंचायत सरपंच प्रेमलता एवं रोजगार सहायक के  द्वारा प्रताड़ित किया जा रहा सबब ऐसा की सरपंच एवं रोजगार सहायक टिकेश्वर सगे भाई बहन हैं एवं अपनी दबंग  दिखाते हुए ग्राम पंचायत में अपने स्तर पर काम करवा कर गरीब मजदूरों को प्रताड़ित कीया  जा रहा है

सुरजी भाई पति सरगी पांडुरंग रामटेके ने बताया कि शासन की योजनाओं के तहत ग्राम में सीसी रोड का निर्माण किया गया है किंतु सरपंच सचिव द्वारा सीसी रोड निर्माण करवाते समय सड़क के किनारे नाली का निर्माण कार नहीं किया गया है जिसके कारण उक्त आ वेदिका के मकान में सड़क का पानी मकान के अंदर प्रवेश कर रहा है जिसके कारण मकान क्षतिग्रस्त हो चुका है क्योंकि शासन द्वारा उक्त सीसी रोड निर्माण करवाते समय शासन द्वारा पंच परमेश्वर योजना के अंतर्गत नाली निर्माण कार्य के लिए पंचायत को राशि प्रदान किया जाता है किंतु सरपंच द्वारा अपनी दबंग ता दिखाते हुए सीसी रोड निर्माण करवाते समय नाली निर्माण कार्य नहीं किया जाकर गरीब को प्रताड़ित किया जा रहा है अगर भविष्य में पीड़िता के साथ कोई भी  अ पीर घटना करता है तो इसके जिम्मेदार सरपंच एवं रोजगार सहायक रहेगा इस संपूर्ण मामले की शिकायत आवेदिका द्वारा कलेक्टर बालाघाट से जांच कराने की मांग की है

रेवांचल टाइम्स बालाघाट से खेमराज बनाफर रे की रिपोर्ट
और नया पुराने