नई दिल्ली : देश में कोरोना के बढ़ते मामले के बीच सोमवार को एक राहत की खबर आई है। 18 मई से शुरू हुए लॉकडाउन 4.0 में पहली बार कोविड-19 केसों में गिरावट दर्ज की गई है। इससे पहले 20 मई को भी नए मामलों में थोड़ी गिरावट देखी गई थी। अब एक दिन में रोजाना एक लाख से अधिक कोरोना वायरस के टेस्ट किए जा रहे हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़े के मुताबिक, सोमवार को देश में कोरोना वायरस के 6,414 नए मामले सामने आए। रविवार की तुलना में सोमवार को 446 कोरोना केसों की गिरावट दर्ज की गई।
क्या कहते हैं आंकड़े
देश में 18 मई से लॉकडाउन 4.0 शुरू हुआ है, जो 31 मई तक जारी रहेगा। 18 मई को नए केसों की संख्या 4,628 थी। 19 मई को 6,154, 20 मई को थोड़ी गिरावट देखी गई और मरीजों की संख्या 5,720 रही। अगले दिन 21 मई को फिर उछाल देखा गया और केसों की संख्या 6,023 तक पहुंच गई। 22 मई को 6,536, 23 मई को 6,665, 24 मई को 7,111 और अब सोमवार 25 मई 6,665 नए केस सामने आए।
1 लाख से अधिक सैंपल की जांच
आईसीएमआर ने कहा कि देश में इस समय 610 लेबोरेटरी हैं, जहां रोजाना 1.1 लाख नमूनों की जांच हो रही है। इनमें 432 प्रयोगशालाएं सरकारी और 178 निजी हैं। जांच क्षमता को 1.4 लाख नमूने प्रति दिन तक बढ़ा लिया गया है और इसे दो लाख प्रतिदिन की क्षमता तक बढ़ाया जा रहा है।
टॉप 10 देशों में शामिल हुआ भारत
भारत में लगातार चौथे दिन कोविड-19 के रिकॉर्ड संख्या में मामले सामने आने के साथ ही देश इस संक्रमण से सर्वाधिक प्रभावित दस देशों की सूची में शामिल हो गया है। अब देश में 1.38 लाख से अधिक मामले हो गए हैं, जो ईरान से अधिक है जॉन हॉपकिंस विश्वविद्यालय के आंकड़ों में यह बात सामने आई है।
