भाजपा जिला अध्यक्षों की नियुक्ति से निराश है तोमर

भोपाल। मप्र भाजपा के 24 नवनियुक्त जिला अध्यक्षों को लेकर पार्टी में बवाल मचा हुआ है। ग्वालियर में जिला अध्यक्ष की नियुक्ति का खुला विरोध चल रहा है। अन्य जिलों में भी इन नियुक्तियों को लेकर शिकवा-शिकायतों के दौर चल रहे हैं। बताया जाता है कि केंद्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर का खेमा प्रदेश संगठन महामंत्री सुहास भगत से नाराज है। पार्टी ने आज संभागीय संगठन महामंत्री को ग्वालियर रवाना किया है। यह भी खबर है कि प्रदेश के प्रभारी उपाध्यक्ष विनय सहस्रबुद्धे ने इन नियुक्तियों की समीक्षा के लिए 5 नेताओं की टीम बना दी है।
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने पिछले दिनों 24 जिला अध्यक्षों की घोषणा की थी। इस घोषणा के बाद ही कई जिलों में नवनियुक्त अध्यक्षों का विरोध शुरू हो गया है। ग्वालियर में पार्टी के 37 बड़े नेताओं ने बकायदा बैठक करके जिला अध्यक्ष बनाए गए कमल माखीजानी का न केवल विरोध किया बल्कि पार्टी अध्यक्ष जीपी नड्डा को पत्र लिखकर सुहास भगत पर गंभीर आरोप भी लगा दिए। आरोप लगाने वालों में अधिकांश केंद्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर के खास बताए गए हैं। सूत्रों के अनुसार सुहास भगत पर आरोप लगाने वालों को भाजपा से निकालने का दबाव बनाया तो 37 में से मात्र 5 नेताओं ने चार लाईन का पत्र लिखकर सुहास भगत पर लगाए गए आरोपों को लेकर खेद व्यक्त कर दिया। इस पत्र पर हस्ताक्षर करने वाले एक वरिष्ठ नेता ने अग्निबाण से बातचीत में कहा कि हमने सुहास भगत के मुद्दे पर क्षमा मांग ली है, लेकिन ग्वालियर जिला अध्यक्ष के रूप में कमल माखीजानी स्वीकार नहीं हैं।
होगी समीक्षा
बताया जाता है कि यह मामला सहस्रबुद्धे के पास पहुंच गया है। उन्होंने इस मुद्दे पर शिकायते सुनकर निर्णय लेने के लिए जिन पांच लोगों की कमेटी बनाई है उनमें स्वयं सहस्रबुद्धे, केंद्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और संगठन महामंत्री सुहास भगत को शामिल किया गया है। हालांकि पार्टी ने अभी तक ऐसी किसी भी कमेटी के गठन की अधिकृत घोषणा नहीं की है, लेकिन ग्वालियर के अखबारों में इस कमेटी के गठन की खबर प्रमुखता से छपी है।
संभागीय संगठन मंत्री को भेजा
ग्वालियर में जिला अध्यक्ष के खुले विरोध को देखते हुए पार्टी ने संभागीय संगठन मंत्री आशुतोष तिवारी को ग्वालियर भेजा है। संभवत: वे आज असंतुष्ट नेताओं से चर्चा कर अपनी रिपोर्ट देंगे।
कांग्रेस ले रही मजेइधर प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता केके मिश्रा ने जिला अध्यक्षों की नियुक्ति को लेकर ग्वालियर के भाजपा नेताओं द्वारा पार्टी अध्यक्ष को लिखे गए पत्र को सोशल मीडिया पर डालते हुए भाजपा की इस कथित फूट के मजे लिए हैं। मिश्रा ने लिखा है कि भाजपा नेताओं द्वारा संघ से आए प्रदेश संगठन मंत्री पर लगाए गए गंभीर आरोपों ने भाजपा के चाल‑चरित्र और चेहरे को बेनकाब कर दिया है।
भाजपा का कहना है
भाजपा प्रवक्ता लोकेन्द्र पाराशर ने बयान जारी कर कहा है कि जिन नेताओं ने भावावेश में आकर संगठन के निर्णय पर प्रश्न चिन्ह खड़ा किया था। उन्होंने माफी मांगकर पश्चाताप कर लिया है।
और नया पुराने