कोरोना का फ्री टेस्ट और इलाज होगा,हवा में फैलने वाला संक्रमण नहीं है:स्वास्थ्य मंत्रालय

नई दिल्ली। देश में कोरोना से पिछले 24 घंटे में कोरोना के 472 मामले सामने आए हैं। इसी 24 घंटे में 11 लोगों की मौत हुई है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने प्रेस से बात करते हुए बताया कि देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 3374 हो गई है। देश में अब तक 79 लोगों की मौत हो चुकी है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 472 मामले सामने आए हैं। इसी 24 घंटे में 11 लोगों की मौत हुई है।

आयुष्मान योजना के तहत कोरोना का फ्री टेस्ट और इलाज होगा।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने सार्वजनिक स्थान पर थूकने से कोरोना फैलने की आशंका जताई है। हालांकि कोरोना को हवा में फैलने वाला संक्रमण नहीं है। आयुष्मान योजना के तहत कोरोना का फ्री टेस्ट और इलाज होगा।लव अग्रवाल ने कहा कि कृषि क्षेत्र में लॉकडाउन में छूट दी गई है। सोशल डिस्टेंनसिंग और लॉकडाउन की दवा है।
गृह मंत्रालय की संयुक्त सचिव पुण्य सलिला श्रीवास्तव ने बताया कि राज्य सरकारें लॉकडाउन को प्रभावी ढंग से लागू कर रही हैं। आवश्यक वस्तुओं और सेवाओं की स्थिति संतोषजनक है। 27,661 राहत शिविर और आश्रय पूरे भारत में सभी राज्यों में स्थापित किए गए हैं - 23,924 सरकार द्वारा और 3,737 गैर-सरकारी संगठनों द्वारा स्थापित किए गए हैं। 12.5 लाख लोगों को इससे आश्रय मिला है। 19,460 खाद्य शिविर भी लगाए गए हैं।
और नया पुराने