संभागीय बाल भवन द्वारा प्रथम एडवाइजरी के पश्चात मार्च से ही कोरोना वायरस से बचाव के मद्देनजर क्लासरूम प्रशिक्षण स्थगित किया जा चुका है। प्रधानमंत्री जी के राष्ट्र के नाम संदेश के उपरांत प्रशिक्षण का कार्य वर्क फ्रॉम होम प्रारंभ कर दिया गया है। इस कार्यक्रम में बच्चों द्वारा दूरभाष पर अपने प्रशिक्षकों के साथ संपर्क में रहकर प्रशिक्षण प्राप्त किया जा रहा है।
इस क्रम में चित्रकला प्रशिक्षण काव्य प्रशिक्षण तथा गीत संगीत का प्रशिक्षण प्रशिक्षकों द्वारा दिया जा रहा है। डॉक्टर पांडे द्वारा चित्रकला पोस्टर निर्माण विषय वस्तु पर विशेष संदर्भ में तैयार करवाए जा रहे हैं । डॉ शिप्रा सुल्लेरे द्वारा संगीत तथा अतिथि प्रशिक्षक श्रीमती शैली धोपे के सहयोग से नृत्य संबंधी प्रशिक्षण दिया जा रहा है। बच्चों द्वारा किए गए काम के वीडियो एवं स्कैन किए गए चित्र बच्चे सीधे संचालक बाल भवन को व्हाट्सएप नंबर पर भेज रहे हैं।
