संभागायुक्त और आईजी पुलिस द्वारा नगर भ्रमण जनसुविधाओं एवं कर्फ्यू का जायजा

संभागायुक्त रवीन्द्र कुमार मिश्रा और पुलिस महानिरीक्षक भगवत सिंह चौहान ने नगर के विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण कर कर्फ्यू और लाकडॉउन में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने हेतु शासन के दिशा-निर्देशों के पालन की स्थिति का जायजा लिया। अधिकारीद्वय ने गरीबों, निराश्रितों, मजदूरों तथा नागरिकों को दी जा रही जनसुविधाओं का भी अवलोकन किया और नागरिकों से सहयोग और सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने की अपील की। कलेक्टर भरत यादव और पुलिस अधीक्षक अमित सिंह ने भी नगर भ्रमण कर जायजा लिया।
और नया पुराने