कलेक्टर-एसपी ने किया ग्रामीण क्षेत्र का भ्रमण सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने दिये निर्देश, लोगों से भी किया घरों से बाहर न निकलने का आग्रह

कलेकटर भरत यादव ने 02 अप्रैल दोपहर बाद पुलिस अधीक्षक अमित सिंह के साथ पनागर, सिहोरा, कटंगी और मझौली का दौरा किया तथा लॉकडाउन के दौरान की स्थिति का जायजा लिया । भ्रमण के दौरान दोनों अधिकारियों ने जहां सभी प्रतिबंधों तथा सोशल डिस्टेंसिंग का सख्ती से पालन कराने के निर्देश दिये वहीं नागरिकों से भी कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के मद्देनजर लगाये गये प्रतिबंधों का कड़ाई से पालन करने का अनुरोध किया है ।

     कलेकटर एवं पुलिस अधीक्षक ने भ्रमण की शुरूआत पनागर से की । श्री यादव ने यहां शासकीय उचित मूल्य की दुकान पर राशन के वितरण के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने की गई मार्किंग का निरीक्षण किया ।  उन्होंने पनागर के सभी किराना व्यापारियों, फल एवं सब्जी व्यापारियों तथा दवा दुकानदारों से भी दुकानों के सामने सोशल डिस्टेंसिंग के लिए मार्किंग करने और भीड़ न लगने देने का अनुरोध किया । निरीक्षण के दौरान पनागर तहसीलदार और नायब तहसीलदार की अनुपस्थिति पर कलेक्टर ने अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए दोनों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिये हैं ।

     पनागर के बाद पुलिस अधीक्षक के साथ सिहोरा पहुंचे कलेक्टर ने यहां सिविल अस्पताल का जायजा लिया ।  उन्होंने सतर्कता के बतौर सिहोरा के सिविल अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड बनाने के निर्देश दिये हैं ।  कलेक्टर ने सिहोरा में शासकीय स्कूल प्रांगण में गरीबों और बेसहारा लोगों के लिए भोजन तैयार करने हेतु बनाई गई रसोई का जायजा भी लिया । उन्होंने सिहोरा के आगे जबलपुर-कटनी प्रवेश सीमा पर लगाये गये चेक पोस्ट का निरीक्षण भी किया और यहां मौजूद अमले को थर्मल स्क्रीनिंग के बाद ही बाहर से आने वाले लोगों को जिले में प्रवेश करने देने के निर्देश दिये ।
     कलेक्टर एवं एसपी ने कटंगी और मझौली का भी निरीक्षण किया और अस्पतालों में उपलब्ध सुविधाओं एवं तैयारियों का जायजा लिया । इस दौरान उन्होंने मझौली स्थित छात्रावास में ठहराये गये मजदूरों से उनकी आवास एवं भोजन व्यवस्था के बारे में पूछताछ भी की ।
और नया पुराने