दिल्ली में भी लागू होगी मोदी सरकार की 'आयुष्मान भारत योजना'

नई दिल्‍ली : दिल्‍ली सरकार राज्‍य में आयुष्‍मान भारत योजना को लागू करेगी। वित्‍त मंत्री मनीष सिसोदिया ने इस बात की जानकारी राज्‍य विधानसभा में सोमवार को दी है। दिल्‍ली विधानसभा में सिसोदिया ने साल 2020-2021 के लिए बजट पेश किया और इसी दौरान उन्‍होंने इस बात का ऐलान किया है। दूसरी बार सत्‍ता संभालने के बाद सिसोदिया ने राज्‍य के लिए 65,000 करोड़ का बजट पेश किया है।
क्‍या है PMJAY का मकसद-  आयुष्‍मान भारत योजना को आयुष्‍मान भारत प्रधानमंत्री आरोग्‍य योजना (पीएमजे) के तौर पर भी जानते हैं। आयुष्‍मान भारत योजना को 23 सितंबर 2018 को केंद्र सरकार की तरफ से लॉन्‍च किया गया था। इस स्‍कीम का मकसद आर्थिक तौर पर कमजोर लोगों को स्‍वास्‍थ्‍य सुविधाओं का लाभ पहुंचाना है। विधानसभा को संबोधित करते हुए उन्‍होंने कहा कि सरकार योजना के लिए करीब 7,704 करोड़ रुपए प्रदान करेगा। स्‍वास्‍थ्‍य क्षेत्र में योजना को लागू करने से पिछली बार दिल्‍ली की केजरीवाल सरकार ने इनकार कर दिया था। सिसोदिया ने इसके साथ ही यह भी बताया कि राजधानी दिल्‍ली में आम आदमी पार्टी (आप) सरकार की तरफ से 145 नए स्‍कूलों का निर्माण भी करवाया जाएगा। सिसोदिया के मुताबिक दिल्‍ली में महिलाओं के फ्री बस की सुविधा अगले वित्‍त वर्ष तक जारी रहेगी।
और नया पुराने