कोरोना वायरस के संदिग्धों की पहचान, उपचार, जांच के लिए मोबाइल यूनिट गठित


कलेक्टर भरत यादव ने कोरोना वायरस के संक्रमण के सन्दिग्ध रोगियों की पहचान कर उनके उपचार एवं जांच तथा होम कवारेंटाइन सहित इस बारे में तय प्रोटोकॉल का पालन कराने दस प्रशासनिक मेडिकल मोबाइल यूनिटों का गठन किया है। प्रत्येक दल में एक चिकित्सक भी शामिल है।
आधारताल एवं हनुमानताल थाना क्षेत्र के लिए गठित मोबाइल यूनिट में तहसीलदार रश्मि चतुर्वेदी, सहायक नगर एवं ग्राम निवेश वीके परस्ते (9926989905) एवं डॉ धीरेन्द्र कुमार (8602738589) को शामिल किया गया हैं। इसी तरह गोहलपुर एवं कोतवाली थाना क्षेत्र के लिए नायब तहसीलदार संदीप जायसवाल (8349151588), सहायक आयुक्त आदिवासी विकास मोहित भारती, डॉ नीलकमल सुहाने (7987501782), लार्डगंज एवं मदन महल थाना क्षेत्र के लिए नायब तहसीलदार गौरव पाण्डे, सहायक श्रमायुक्त जेएस उद्दे (9827241176), डॉ लखन जाट (9977067707), संजीवनी नगर, विजय नगर एवं माढ़ोताल थाना क्षेत्र के लिए नायब तहसीलदार सुषमा धुर्वे (7470335785), उप संचालक फर्मस् एण्ड सोसायटी जेके दुबे (7566019062), डॉ अभय कीर्ति (9098661401), रांझी, खमरिया एवं घमापुर थाना क्षेत्र के लिए तहसीलदार राजेश सिंह (9424777456), सहायक संचालक मत्स्य डीके झारिया (9826987371), डॉ पंकज ग्रोवर (9893107567), बेलबाग, ओमती एवं सिविल लाइन थाना क्षेत्र के लिए अतिरिक्त तहसीलदार नीरज तखरया (9424458899), ईईपीएचई एमके श्रीवास्तव (9425139821), डॉ श्रृति पीआईसीयू (7725880321), केंट एवं गोराबाजार थाना क्षेत्र के लिए नायब तहसीलदार रूबी खान, ईई हिरन जल संसाधन राम एस शर्मा (9406884277), डॉ नंदगोपाल, गढ़ा एवं तिलवाराघाट थाना क्षेत्र के लिए तहसीलदार प्रदीप मिश्रा, एसडीओपीआईयू राजीव श्रीवास्तव (9425174574), डॉ रामसहाय, गोरखपुर एवं ग्वारीघाट थाना क्षेत्र के लिए नायब तहसीलदार श्याम सुंदर आनंद (9425159169), रोजगार अधिकारी एसएस मरकाम (8120604766), डॉ चंचलेश तथा भेड़ाघाट थाना क्षेत्र के लिए अतिरिक्त तहसीलदार दिलीप कुमार चौरसिया (9926688859), उप संचालक उद्यान एसबी सिंह (9425325226), डॉ नीरज निगम (9826181784) को शामिल किया गया हैं। प्रत्येक मेडिकल मोबाइल टीम संबंधित पुलिस थाना प्रभारी को भी शामिल किया गया है।
प्रशासनिक मेडिकल मोबाइल यूनिट प्राप्त प्रारंभिक सूचना यदि जांच के बाद सही पाई जाती है तो वे तत्काल प्रतिक्रिया दल को सूचना देंगे। जिला स्तर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत प्रियंक मिश्रा इसके नोडल अधिकारी हैं। सभी दल पूर्व में जारी आदेशानुसार प्रबंधन दल एवं सर्विलांस टीम के निर्देशों का पालन करेंगे।
और नया पुराने