संभागायुक्त रवीन्द्र कुमार मिश्रा और पुलिस महानिरीक्षक भगवत सिंह चौहान रविवार की शाम से रात्रि तक शहर के विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण करते हुए नागरिकों को कोरोना वायरस जनित संक्रामक बीमारी से बचाव के तरीकों की समझाइश देते रहे। कर्फ्यू और संपूर्ण लॉक डाउन के बावजूद भी कई स्थानों पर लोग घर के बाहर चौपाल के रूप में एकत्र मिले। किराना दुकान के सामने लोग एकत्र मिले। शाम को इवनिंग वॉक करते लोग मिले। इन सभी को स्थान-स्थान पर अपनी वाहन रोक कर अधिकारीद्वय द्वारा सोशल डिस्टेसिंग की समझाइश दी गई तथा इन्हें अपने घर जाने की हिदायत दी गई। संभागायुक्त ने मौके पर मिले प्रशासनिक अधिकारियों, तहसीलदार और पुलिस अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि सोमवार से कर्फ्यू एवं लॉक डाउन को और प्रभावी बनाया जाए तथा अनावश्यक रूप से घर के बाहर घूमने, भीड़ के रूप में एकत्र लोगों के विरूद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाए। अधिकारीद्वय सदर, कटंगा तिराहा, बंदरिया तिराहा, रामपुर तिराहा, पोलीपाथर होते हुए ग्वारीघाट पहुंचे।
ग्वारीघाट में कुछ लोग भोजन वितरित करते हुए मिले। भोजन लेने लोग भीड़ के रूप में एकत्र थे। अधिकारीद्वय ने गलत तरीके से हो रहे भोजन वितरण को बंद कराया तथा ग्वारीघाट में मौजूद श्रद्धालुओं से बातचीत की। संभागायुक्त ने कहा कि शासन तथा सामाजिक संस्थाओं द्वारा दीनदयाल अंत्योदय रसोई तथा अन्य अनेक स्थानों पर भोजन का इंतजाम किया गया है। वहां से भोजन प्राप्त करें। रात्रि विश्राम के लिए रैन बसेरों में व्यवस्था है। यदि फिर भी लोग ग्वारीघाट में रूकते हैं तो सोशल डिस्टेसिंग का पालन करें।
संभागायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि भोजन के पैकेट तैयार करा कर गरीबों और भोजन की आवश्यकताओं वाले व्यक्तियों को ही क्षेत्रों का भ्रमण कर उपलब्ध्ा कराया जाए। ताकि जो लोग भोजन वितरण केन्द्र तक नहीं पहुंच पाते हैं उन्हें भी भोजन मिल सके। अधिकारीद्वय द्वारा पुलिस तथा अन्य अधिकारियों-कर्मचारियों द्वारा लॉक डाउन को प्रभावी बनाने किए जा रहे कार्यों की तारीफ भी की गई।
ग्वारीघाट से लौटने के बाद अधिकारीद्वय गोरखपुर, शास्त्रीब्रिज, बस स्टैण्ड, दमोहनाका होते हुए चंडालभाटा में कोरोना जनित बीमारी के नियंत्रण के लिए बनाए गए इंट्रीग्रेटेड कंट्रोल एण्ड कमाण्ड एरिया सेंटर पहुंचे। वहां उन्होंने कोरोना के संक्रमण को रोकने की विभिन्न गतिविधियों का निरीक्षण किया तथा जानकारी ली।
संभागायुक्त ने कहा कि कोरोना वायरस पाजिटिव व्यक्ति जिन क्षेत्रों के निवासी हैं वहां के आसपास प्रभावित क्षेत्र में प्लास्टिक की झण्डी आदि चिन्ह स्थापित किया जाए। ताकि अन्य लोगों को जानकारी मिल सके और वे वहां भ्रमण पर नहीं जाएं। संभागायुक्त ने कहा कि प्रभावित क्षेत्रों में मेडिकल टीम भेजी जाए जो सर्वे कर रोकथाम की प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करे।
अधिकारीद्वय को होम क्वारेंटाइन घरों तथा कोरोना संक्रमित लोगों के संपर्क में आने वाले लोगों की जानकारी दी गई। संभागायुक्त ने कंट्रोल रूम में चिकित्सकों के कक्ष का भी अवलोकन किया जहां से चिकित्सक दूरभाष पर मरीजों को सावधानी और विभिन्न बीमारियों के लिए प्राथमिक उपचार की जानकारी देते हुए उनकी जिज्ञासा का समाधान कर रहे थे। बताया गया कि आज 266 दूरभाष काल आ चुकी हैं। संभागायुक्त ने कहा कि आगामी समय में आवश्यकता के मुताबिक अधिक चिकित्सकों की ड्यूटी लगाई जा सकेगी। टेली मेडिसिन सुविधा का विस्तार किया जा सकेगा।
अधिकारीद्वय ने कंट्रोल रूम में यातायात नियंत्रण के लिए बनाए गए नियंत्रण कक्ष का अवलोकन किया। प्रभारी अधिकारी ने बताया कि पूर्व के दिनों की अपेक्षा आज कर्फ्यू और लॉक डाउन अधिक प्रभावी रहा। संभागायुक्त ने इसे और सख्ती से लागू करने के निर्देश दिए।