कोरोना वायरस की चपेट में आया 10 महीने का बच्चा

बेंगलुरु : कोरोना वायरस संक्रमण से जहां अब तक 50 वर्ष से ज्यादा उम्र वालों की भारत में संक्रमित होने के मामले आ रहे थे वहीं आज एक 10 महीने के बच्चे के इस वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई। यह मामला दक्षिण कन्नड़ जिले का है। बच्चे का विदेश यात्रा का कोई का रिकॉर्ड नहीं है और न ही वह किसी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आया है। बच्चे का एक चिह्नित अस्पताल के एक वार्ड में उपचार कराया जा रहा है।
संक्रमितों की संख्या बढ़कर 62 हुई
कर्नाटक में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ के सात मामले सामने आने का बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 62 हो गयी है। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार कोरोना वायरस के प्रकोप के 10 माह के बच्चे सहित सात और व्यक्तियों का परीक्षण किया गया।
चार नये मामले आए सामने
सूत्रों के मुताबिक बेंगलुरु से चार ताजा मामले सामने आए हैं, शेष दो मामले तुमकुरु और उत्तर कन्नड़ जिले का है। कर्नाटक में कोरोना वायरस के कुल 62 मामले सामने आये हैं जबकि तीन व्यक्तियों की मौत हो गयी और पांच व्यक्तियों को छुट्टी दे दी गयी है।
और नया पुराने