मेजर जनरल पर NCC की गर्ल कैडेट्स को पॉर्नोग्राफिक क्लिप शेयर करने का आरोप, अब होगा कोर्ट मार्शल!


नई दिल्ली: भारतीय सेना के एक मेजर जनरल का कोर्ट मार्शल हो सकता है. मेजर जनरल पर आरोप है कि उन्होंने एनसीसी की गर्ल कैडेट को पॉर्नोग्राफिक क्लिप शेयर किए हैं. सेना के उच्च सूत्रों ने बताया, ''अधिकारी को देश के पश्चिमी हिस्से में तैनात किया गया था, जहां उनकी जिम्मेदारी नेशलन कैडेट कॉर्प्स की गर्ल कैडेट्स की देखभाल करनी थी. पोस्टिंग के दौरान वह गर्ल कैडेट्स के साथ पॉर्नोग्राफिक वीडियो शेयर किया करता था.''

सीनियर ऑथोरिटी से गर्ल कैडेट्स ने की थी शिकायत

सूत्रों ने बताया कि जिन गर्ल कैडेट्स ने मेजर जनरल के भेजे गए क्लिप्स रिसीव किए उन्होंने इसकी शिकायत सीनियर ऑथोरिटी से की. इसके बाद एक इस मामले में एक विस्तृत जांच के आदेश दिए गए. सूत्रों ने ये भी बताया कि ऑफिसर जल्द ही रिटायर होने को हैं लेकिन उसे आर्मी एक्ट के सेक्शन 123 के तहत आर्मी से जोड़ कर रखा जाएगा ताकि रिटायरमेंट के बाद भी मुकदमा चल सके. बता दें कि जब से जनरल बिपिन रावत ने आर्मी चीफ की कमान संभाली है, वे इसतरह के मामलों के खिलाफ सख्ती बरत रहे हैं.

सेना के इस अधिकारी के खिलाफ कोर्ट मार्शल की तैयारी उस समय की जा रही है, जब वह रिटायर होने वाला है. अगर सेना का यह अधिकारी कोर्ट मार्शल की कार्रवाई के पहले रिटायर भी हो जाता है, तो भी उसके खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है. आपको बता दें कि भारतीय सेना में मेजर जनरल तीसरी नंबर की शीर्ष रैंक होती है.

क्या है कोर्ट मार्शल?

कोर्ट मार्शल एक तरह की सैन्य कोर्ट होती है, जहां सेना के अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ केस चलाया जाता है. अगर सेना का कोई अधिकारी या कर्मचारी अनुशासन तोड़ता है या फिर अपराध करता है, तो उसके खिलाफ इस कोर्ट में केस चलता है. अगर कोर्ट सुनवाई के बाद पाती है कि सेना के किसी अधिकारी या कर्मचारी ने अनुशासन तोड़ा है या फिर कोई अपराध किया है, तो उसको सजा सुनाई जाती है.

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने