बच्चों को अंडा देकर कमलनाथ सरकार जनता के साथ पाप कर रही - गोपाल भार्गव

भोपाल: मध्य प्रदेश सरकार द्वारा आंगनबाड़ियों में अंडे वितरित करने के प्रस्ताव का भारतीय जनता पार्टी ने विरोध किया है। कमलनाथ सरकार का गलत निर्णय बताते हुए नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने कहा, कमलनाथ प्रदेश की जनता के साथ पाप कर रहे हैं। हमारी संस्कृति सनातन संस्कृति है इसमें मसांहार निषेध है। अगर हम बचपन से ही बच्चों मेंं तामसी प्रवृत्ति डाल देंगे तो आगे जाकर वह नरभक्षि न हो जाएं। उन्होंने कहा, कुपोषित सरकार से इससे ज्यादा और क्या उम्मीद की जा सकती है। बच्चों को अंडा खिलाएगी जो नहीं खाता उन्हें जबरन खिलाए। अंडे पोषण नहीं मिलेगी तो बकरे खिलाएगी।
नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने कहा कि बच्चों को पौष्टिक आहार देने के और भी कई तरीके हैं। आंगनबाड़ी में पढ़ने वाले छोटे बच्चों के लिए अंडे देने का विचार कई बार आ चुका है। बीजेपी की सरकार के समय जब मैं मंत्री था, तब भी बच्चों को आंगनबाड़ियों में अंडे देने की बात सामने आई थी। लेकिन हमारी संस्कृति हमें शाकाहार का सेवन करने की दिशा प्रदान करती है। क्योंकि अंडा मांस का ही एक रूप है इसलिए हमने इसकी अनुमति नहीं दी थी।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने