अरुण यादव बोले :कांग्रेस में जमकर बिखराव की स्थिति

भोपाल जिस एकजुटता के साथ कांग्रेस 14  साल बाद वनवास काट सत्ता में आई थी, अब उसी कांग्रेस में जमकर बिखराव की स्थिति देखने को मिल रही है। अपनों की बयानबाजी और आरोपों से पार्टी के अंदरखानों में जमकर बवाल मचा हुआ है। सियासत इतनी गर्म है कि इसकी गूंज भोपाल से दिल्ली तक सुनाई दे रही है। वही इस घटनाक्रम के कारण बड़े नेता आहत हो गए है। वर्तमान हालातों को देखते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव ने दुख जताया है। उनका दर्द ट्वीटर के माध्यम से छलका है।
दरअसल, अरुण यादव ने मध्यप्रदेश में नेताओं की उठापटक के बीच ट्वीट किया है। यादव ने ट्वीट कर कहा कि मैं बहुत आहत हूं । मध्यप्रदेश में 15 सालों तक ईमानदार पार्टीजनों के साथ किये गए संघर्ष के बाद मात्र 8 महीनों में जो स्थितियां सामने आ रही हैं। उसे देखते हुए बहुत व्यथित हूं । यदि इतनी जल्दी इन दिनों का आभास पहले ही हो जाता तो शायद जान हथेली पर रखकर जहरीली और भ्रष्ट विचारधारा के ख़िलाफ़ लड़ाई नहीं लड़ता, बहुत आहत हूं।इसी के साथ यादव ने उनके कार्यकाल की कुछ तस्वीरे भी शेयर की है। यादव के इस ट्वीट ने भोपाल से लेकर दिल्ली तक हड़कंप मचा दिया है।वही पार्टी में चल रहे सियासी बवाल को हवा दे दी है।वही यादव के ट्वीट पर ब़ड़े नेताओं ने चुप्पी साध ली है।
 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने