राजस्व निरीक्षकों से सशक्त नायब तहसीलदार की शक्तियां वापस ली

कलेक्टर श्री भरत यादव ने जिले में पदस्थ सात राजस्व निरीक्षकों से पूर्व में उन्हें दी गई सशक्त नायब तहसीलदार की शक्तियाँ वापस ले ली हैं । इस बारे में आज आदेश भी जारी कर दिये गये हैं ।
      जिले के जिन राजस्व निरीक्षकों को सशक्त नायब तहसीलदार बनाया गया था उनमें लालमणि सतनामी, लोकमन कोरी, रमेश किरार, अरूण भूषण दुबे, सुशील पटेल, भोला प्रसाद गुप्ता और राजेश पटवा शामिल हैं ।  सशक्त नायब तहसीलदार की शक्तियाँ वापस ले लिये जाने के बाद अब ये केवल राजस्व निरीक्षक का कार्य ही संपादित करेंगे ।  
      कलेक्टर ने सशक्त नायब तहसीलदार की शक्तियां वापस लेने के बाद इन राजस्व निरीक्षकों की नये सिरे से पदस्थापना भी की है । इनमें लालमणि सतनामी को रांझी से अधारताल तहसील, लोकमन कोरी को अधारताल से गोरखपुर तहसील, अरूण भूषण दुबे को मझौली से सिहोरा नजूल, भोला प्रसाद गुप्ता को शहपुरा से रांझी अनुभाग, सुशील कुमार पटैल को चरगंवा से भू-अर्जन शाखा कलेक्ट्रेट, राजेश पटवा को पौंडा से अधारताल तहसील तथा रमेश कुमार किरार को कटंगी में ही राजस्व निरीक्षक पदस्थ किया गया है ।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने