जन अधिकार कार्यक्रम प्रारंभ मुख्यमंत्री वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए कलेक्टरों से हुए रूबरू


आमजनता की समस्याओं एवं शिकायतों के सुनिश्चित और संतोषजनक समाधान के लिए आज से प्रारंभ हुए जन अधिकार कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जिला कलेक्टरों से रूबरू हुए और लोगों की दिक्कतों का समाधान किया। जन अधिकार कार्यक्रम हर माह के द्वितीय मंगलवार को होगा तथा मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से लोगों की समस्याओं और शिकायतों के निराकरण की दिशा में की गई कार्यवाही की समीक्षा करेंगे। आज जुलाई माह के दूसरे मंगलवार से प्रारंभ हुए इस कार्यक्रम में जबलपुर में कलेक्ट्रेट स्थित वीडियो कांफ्रेंसिंग कक्ष में कलेक्टर भरत यादव, पुलिस अधीक्षक अमित सिंह, नगर निगम आयुक्त आशीष कुमार, जिला पंचायत के सीईओ प्रियंक मिश्र, अपर कलेक्टर सलोनी सिडाना सहित सभी विभागों के जिला अधिकारी मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने