अभिनेत्री अलीना शेख को पति ने स्टांप पेपर पर भेजा तलाकनामा

इंदौरभोजपुरी फिल्मों की पूर्व अभिनेत्री ने आरोप लगाया है कि उनके पति ने उन्हें स्टांप पेपर के जरिए तलाकनामा भेजा है। इस अभिनेत्री का नाम अलीना शेख है। उन्होंने कहा कि उनके पति मुदस्सिर बेग ने उन्हें 17 जुलाई को 100 रुपये के स्टांप पेपर पर तलाकनामा भेजा था। उन्होंने कहा, 'मैंने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। मैं इस तलाक को स्वीकार नहीं करती हूं। पुलिस का कहना है कि वह बिना काउंसिलिंग के एफआईआर दर्ज नहीं करेगी।'

34 साल की अलीना मध्यप्रदेश के इंदौर के चंदन नगर में रहती हैं। उन्होंने कहा, 'मेरे पति के अनुसार यह तलाक-ए-बेन मुझे शादी के बंधन से आजाद करता है। मैं इस एक तरफा तलाक को स्वीकार करने से मना करती हूं। हमने 2016 में प्रेम विवाह किया था। मैंने शादी के बाद अभिनय करना छोड़ दिया था। मेरा एक दो महीने का बच्चा है। मैं अपने पति के साथ रहना चाहती हूं।'

शेख ने आरोप लगाया है कि पुलिस इस मामले में उनकी मदद नहीं कर रही है। उन्होंने कहा कि मैंने चंदन नगर पुलिस स्टेशन के अधिकारियों से मुलाकात की लेकिन इसका कोई फायदा नहीं हुआ। चंदन नगर के इंस्पेक्टर राहुल शर्मा ने कहा, 'यह एक पति और पत्नी के बीच का विवाद है।' शेख के पति का इसपर कोई जवाब नहीं आया है। वहीं शरीया विशेषज्ञों का कहना है कि तलाक-ए-बेन तीन तलाक से अलग होता है। 

मंगलवार को तीन तलाक विधेयक को राज्यसभा में पेश किया जाएगा। इसे लोकसभा से पास किया जा चुका है क्योंकि भाजपा के पास निचले सदन में पूर्ण बहुमत है। हालांकि उच्च सदन से इसे पास कराना थोड़ा मुश्किल होगा। भाजपा के कुछ सहयोगियों ने विधेयक के विरोध का रुख अपनाया हुआ है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने